विकास कुमार।
योगी बनकर महिलाओं को ठगने वाले हरियाणा निवासी रॉबिन खलीफा उर्फ महेंद्र रोड को रिमांड पर लेकर ऋषिकेश पुलिस ने करीब 7500000 के आभूषण बरामद किए हैं। रॉबिन खलीफा को कुछ दिन पहले ऋषिकेश पुलिस में स्थानीय सुनार हितेंद्र पवार की शिकायत पर धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया था। रोबिन खलीफा पर आरोप था कि उसने ज्वेलर्स की पत्नी की मानसिक अवस्था को देखते हुए उसका इलाज करने के नाम पर लाखों रुपए के जेवरात ठग लिए। पुलिस जब योगी अनिमेष नाम के इस शख्स की जांच करने पहुंची तो रॉबिन खलीफा की जालसाजी का सारा खेल खुल गया। असल में रॉबिन खलीफा उर्फ महेंद्र रोड ऋषिकेश के एक अपार्टमेंट में खुद को योगी बता कर रहा था और उत्तराखंड में सत्ता पक्ष से लेकर विपक्षी पार्टियों तक के बड़े नेताओं से खलीफा के सीधे संबंध बताए जा रहे हैं। यही नहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी रॉबिन खलीफा अपनी पुस्तक का विमोचन कराने में कामयाब हो गया था। भाजपा और कांग्रेस के कई दूसरे बड़े नेताओं के साथ सोशल मीडिया पर अपने फोटो साझा करने वाले इस कथित ठग की जब सच्चाई सामने आई तो सबके होश फाख्ता हो गए फिलहाल ऋषिकेश पुलिस ने रॉबिन खलीफा और महेंद्र रोड को जब रिमांड पर लिया तो उसके कब्जे से 7500000 के कीमती आभूषण बरामद किए गए। ऋषिकेश के थाना प्रभारी शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया की रॉबिन खलीफा और महेंद्र रोड की निशानदेही से सोने की कीमती आभूषण बरामद किए गए हैं फिलहाल इस मामले में जांच जारी है और किन-किन लोगों को रॉबिन खलीफा ने अपनी ठगी का शिकार बनाया है उसकी भी जांच की जा रही है।