Valentine Day Special Gift : आफिस से लेट पहुंचा पति, वेलेंटाइन डे के शक में पत्नी ने पति को पीटा, पति का हंगामा

Valentine Day Special Gift : आफिस से लेट पहुंचा पति, वेलेंटाइन डे के शक में पत्नी ने पति को पीटा, पति का हंगामा

शेयर करें !

Valentine Day Special Gift : आफिस से लेट पहुंचना पति की जान पर बन आया। असल में पत्नी ने वेलेंटाइन डे के शक में पति पर देरी से आने का आरोप लगा दिया। बात इतनी बढ़ी कि गुस्साई पत्नी ने पति की पिटाई कर दी। पत्नी के लात घूंसों से पति के नाक से खून बहने लग गया। पति ने हंगामा काट दिया और पुलिस ​बुला ली। बाद में पता चला कि आफिस में सच में पति काम कर रहा था, इसके कारण लेट हो गया। मामला रानीपुर थाने के एक कॉलोनी का बताया जा रहा है।

Valentine Day Special Gift :

गलती का अहसास होने पर पत्नी बोली पति बाथरूम में फिसले इसलिए आई चोट
वहीं जब पत्नी को अपनी गलती का अहसास हो गया और उसे लगा कि पति वेलेंटाइन नहीं मना रहा था और सच में आफिस में काम कर रहा था तो पत्नी ने पड़ोसियों और पुलिस के सामने कहानी बनाई कि उसका पति बाथरूम में फिसल गया जिसके कारण चोट लग गई। लेकिन पति को रोता देख पडोसियों और मकान मालिक ने पत्नी की गलती निकाली। पुलिस ने किसी तरह समझाबुझा कर मामला शांत कर दिया। वहीं रानीपुर थानेदार कमल मोहन सिंह भंडारी ने बताया कि इस संबंध में लिखित शिकायत नहीं आई है। शिकायत आने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Valentine Day Special Gift : आफिस से लेट पहुंचा पति, वेलेंटाइन डे के शक में पत्नी ने पति को पीटा, पति का हंगामा
Valentine Day Special Gift : आफिस से लेट पहुंचा पति, वेलेंटाइन डे के शक में पत्नी ने पति को पीटा, पति का हंगामा

Valentine Day Special Gift :

पत्नी को था पति पर शक
वहीं बताया जा रहा है कि दोनों ने आपसी रजामंदी से विवाद किया था और पति सिडकुल की एक कंपनी में अच्छे पद पर कार्यरत है। पति के स्टाइल को देखकर अक्सर पत्नी अपने पति पर शक करती थी। 14 फरवरी को वेलेंटाइन के दिन पत्नी ने आफिस से जल्दी आने के लिए कहा था लेकिन पति काम में व्यस्त हो गया और लेट हो गया। इससे पत्नी का शक बढ़ गया और उसने आते ही पति पर चिल्लाना शुरु कर दिया और लात घूंसे बरसा दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *