seven detained in old currency recovered matter

करीब चार करोड़ के पुराने नोटों के साथ सात हिरासत में, पुलिस कर रही पूछताछ, ये हैं नाम , देखें वीडियो



साढे चार करोड के पुराने नोटों के साथ ज्वालापुर पुलिस ने सात लोगों को पकडा है। इनमें एक पत्रकार भी बताया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नोटों को बदलने के लिए किसी अफसर से सेटिंग की गई थी और नोटों को बदलकर 25 प्रतिशत कमीशन दिया जाना था। हालांकि इस मामले की जांच पुलिस अभी कर रही है और पकडे गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। ज्वालापुर पुलिस के मुताबिक रानीपुर मोड से सूचना के बाद सात लोगों को हिरासत में लिया गया है। मामले की जानकारी जुटाई जा रही है। हालांकि भी नोटों की कीमत के बारे में पूरी सटीक जानकारी नहीं लग पाई है। नोट ज्यादा जिन्हें गिनने में वक्त लग सकता है।

ये हैं हिरासत में लिए गए आरोपियों

  • रूपेश वालिया निवासी कनखल।
  • राजन पुत्र प्रीतम लाल शास्त्री निवासी स्टेशन रोड बिलारी थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद उत्तर प्रदेश उम्र 45 वर्ष३ – सोमपाल सिंह पुत्र स्वर्गीय श्री कन्हैया लाल निवासी रेलवे स्टेशन रोड बिलारी थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद उम्र 57 वर्ष४ – यशवीर सिंह सन ऑफ राम सिंह निवासी हरिपुर कला थाना रायवाला देहरादून उम्र 39 वर्ष५ – अरविंद वर्मा पुत्र स्वर्गीय दया चंद वर्मा निवासी काला कुआं थाना कोतवाली सिटी अमरोहा उत्तर प्रदेश उम्र 61 वर्ष६ – विकास गुप्ता पुत्र स्वर्गीय श्री त्रिलोकी नाथ निवासी नेपाली फार्म 20 फुट रोड थाना ऋषिकेश देहरादून उम्र 58 वर्ष७ – आबिद पुत्र अजीज अहमद निवासी सैदपुर इमा थाना नौगांव सादात जनपद अमरोहा उत्तर प्रदेश उम्र 40 वर्ष

खबरों को वाट्सएप पर पाने के लिए हमे मैसेज करें : 8267937117

Share News