पारुल की बेवफाई उधम सिंह नगर की पारुल ने अवैध संबंधों के खातिर अपने पति की हत्या कर दी। पुलिस ने पारुल और उसके प्रेमी रईस उर्फ बाबू को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि 2016 में भारी विरोध के बाद हरीश ने पारुल से प्रेम विवाह किया था लेकिन पारुल ने बाद में रईस से अवैध संबंध बना लिए। हरीश को पता चला तो घर में क्लेष रहने लगा और एक दिन पारुल ने रईस को घर बुलाकर अपने पति हरीश की तकिये ये दबाकर हत्या कर दी।
क्या है पूरा मामला
एसपी क्राइम निहारिका तोमर ने बताया कि 15 मार्च को हरीश निवासी मल्ली देवरिया, किच्छा, उधम सिंह नगर का शव गेहूं के खेत में मिला था। हरीश मजूदरी का काम करता था। पोस्टमार्टम में हत्या उजागर हुई तो जांच पत्नी पारुल तक पहुंची। पारुल शुरु में पुलिस को हवा पानी देने लगी लेकिन पुलिस के तीखे सवालों के सामने पारुल की एक ना चली और उसने सच उगल दिया।

ऐसे शुरु हुए अवैध संबंध
पारुल और हरीश मकान बनाने चाहते थे और रईस अहमद रईस उर्फ बाबू निवासी वार्ड नंबर 20 इन्द्रानगर सैरिया मस्जिद के पास सिरोली कलां पुलभट्टा ने पारुल को पचास हजार रुपए उधार दिए और कई बार आर्थिक मदद की। देखते ही देखते पारुल और रईस के अवैध संबंध हो गए। दोनों अक्सर नैनीताल भी घूमने जाते थे। पारुल किसी कंपनी में काम करती थी और रईस वहां से भी उसको घुमाने ले जाता था। इसकी भनक हरीश को लग गई। इससे घर में विवाद रहने लगा और मारपीट तक बात पहुंच गई।
पारुल की बेवफाई
कैसे की पारुल ने पति की हत्या
पुलिस ने अनुसार हरीश से छुटकारा पाने के लिए उसने 15 मार्च को रईस को बुलाया था। यहां पर रईस ने हरीश के हाथ पैर पकड़े थे और पारूल ने तकिए से उसका मुंह दबा दिया था। हरीश की मौत होने के बाद रईस शव को कंधे में लादकर गेहूं के खेतों के बीच में फेंककर चला गया था। वहीं मौत के बाद पारुल ने खुब रोने का नाटक किया लेकिन पुलिस की जांच से नहीं बच पाई।