विकास कुमार।
उत्तराखण्ड में कोरोना से सोमवार को एक मौत होने की खबर सामने आई है। ये मौत नैनीताल जनपद के जनरल बीसी जोशी अस्पताल हल्द्वानी में रिपोर्ट की गई है। वहीं सोमवार को राज्य में आठ केस दर्ज किए गए हैं। जबकि 18 लोग सही हो गए हैं। अब तक एक्टिव केस की संख्या 132 हैं। जबकि पॉजिटिविटी रेट एक प्रतिशत से भी कम है जो राज्य सरकार के लिए संतोषजनक खबर है। वहीं दूसरी ओर रिकवरी रेट 96 प्रतिशत बना हुआ है।
अफ्रीका में कोरोना का नया वेरिएंट आने के बाद पूरी दुनिया में खलबली मची हुई है और भारत ने भी इसमें एहतियात बरतना शुरु कर दिया है। रविवार को ही पौडी से 19 केस सामने आए थे। इनमें राष्ट्रपति की ड्यूटी के लिए शामिल होने आए पुलिस कर्मचारी भी थे। उधर, राज्य सरकार ने भी जनता से मास्क और अन्य नियमों का पालन करने की अपील की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोविड सैम्पलिंग को बढ़ाने और कान्टैक्ट ट्रेसिंग को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। कोविड के बढ़ते मामलों और कोविड के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के सम्भावित खतरे को देखते हुए मुख्यमंत्री ने सीएम आवास में शासन के वरिष्ठ अधिकारियों और जिलाधिकारियों के साथ विस्तार से समीक्षा की और सभी तैयारियां मुकम्मल रखने और वैक्सीनेशन पर जोर देने के निर्देश दिए।