विकास कुमार।
टिकट फाइनल के नाम पर कांग्रेस दावेदारों से ठगी का प्रयास किया गया। बताया जा रहा है कि दिल्ली से एक कॉल उत्तराखण्ड में कांग्रेस के दावेदारों पर आ रही है। इसमें कॉलर खुद को कांग्रेस का वरिष्ठ मेंबर बताते हुए दावेदारों को उनका टिकट फाइनल कराने की बात कह रहा है और उनसे 26 हजार रुपए एकाउंट में डालने के लिए कह रहा है।
———————————
एक सीट पर कई दावेदारों के करा दिए टिकट फाइनल
कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि दिल्ली से फ्रॉड कॉल आ रही है जिसमें कॉलर खुद को दिल्ली में कांग्रेस का वरिष्ठ नेता बता रहा है और हर दावेदार को फोन कर कह रहा है कि आपका टिकट फाइनल हो गया है और आपको 26 हजार रुपए गूगल करने होंगे। ताकि, आगे की कार्रवाई की जा सके। उन्होंने बताया कि मेरे पास भी फोन आया और हरिद्वार के कई दूसरे दावेदारों के पास फोन आए।
खबरों को वाट्सएप पर पाने के लिए हमे मैसेज करें : 8267937117