another case registered in hate speech case in uttarakhand

धर्मसंसद हेट स्पीच: हरिद्वार के बाद अब ज्वालापुर में भी मुकदमा,

विकास कुमार।
हरिद्वार के एक आश्रम में धर्म संसद आयोजित कर हेट स्पीच देने के मामले में हरिद्वार नगर केातवाली के बाद ज्वालापुर पुलिस ने भी मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं हेट स्पीच मामले में पुलिस ने अब एसआईटी गठित कर दी है। ज्वालापुर पुलिस ने मोहल्ला कोटहरावान के रहने वाले नदीम अली पुत्र तहसीन अली की शिकायत पर पुलिस ने जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी आदि है। यति नरसिंहानंद गिरि, के खिलाफ धार्मिंक उन्माद फैलाने समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच हरिद्वार कोतवाली ट्रांसफर कर दी गई है। शिकायतकर्ता ने तहरीर में वसीज रिजवी के अलावा सागर सिंधू, धर्मदास, परमानंद, साध्वी अन्नपूर्णा, आनंद स्वरुप,अश्विनी
उपाध्याय, सुरेश चव्हाण, प्रबोधानंद गिरि का भी नाम लिखा है। वहीं नगर कोतवाली पुसिल ने भ्ज्ञी इस मामले में दो अन्य संतों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। अब पूरे मामले की जांच एसआईटी करेगी।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *