IMG 20210705 WA0060 1

अच्छे दिन: 7:30 लाख उपभोक्ताओं को नही देना होगा बिजली का बिल, इनको भी बड़ी छूट


विकास कुमार।

ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत ने बड़ा ऐलान करते हुए प्रदेश के करीब 7:30 लाख बिजली उपभोक्ताओं को बिजली का बिल पूरी तरह मुफ्त करने का प्रस्ताव तैयार किया है। यही नहीं ऐसे परिवार जिनका मासिक 200 यूनिट तक बिजली खर्च होता है उन परिवारों को बिजली का सिर्फ आधा बिल ही देना होगा। यही नहीं पुराने बिजली के बिलों को जमा करने और उन पर सरकार को छूट देने के लिए 31 अक्टूबर तक का समय बढ़ाने का भी निर्णय लिया गया है।

7:30 लाख परिवारों को बिजली मुफ्त देने के फैसले को जल्द ही मंत्रिमंडल में रखा जाएगा जहां उम्मीद है कि इस फैसले पर मुहर लग जाएगी। यह 7:30 लाख परिवार ऐसे परिवार हैं जो महीने में सिर्फ 100 यूनिट ही बिजली का उपभोग करते हैं। ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि घरेलू उपभोक्ताओं को छूट देने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। यही नही नगर निगम क्षेत्र में बिजली की लाइनें अंडरग्राउंड डालने का भी निर्णय लिया है इस पर जल्द ही कैबिनेट का प्रस्ताव पास होने पर काम शुरू हो जाएगा।

Share News