रतनमणी डोभाल।
सोमवार को राजकीय कन्या इंटर कॉलेज ज्वालापुर में उरेडा हरिद्वार द्वारा जनपद स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इसमें सभी छह विकासखंड के विजयी प्रतिभागियों ने जनपद स्तर के लिए अपना प्रदर्शन किया। उरेडा की तरफ से सभी प्रतिभागियों को 1-1 एलईडी लाइट व 1-1 बैग उपहार स्वरूप दिया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम आए प्रतिभागी को ₹2000, द्वितीय को 1500 तथा तृतीय प्रतिभागी को एक हजार रुपए की धनराशि दी गई ।
निबंध प्रतियोगिता में नेशनल कन्या इंटर कॉलेज खानपुर की प्रथम साक्षी शर्मा, आनंदमई सेवा सदन की ममता द्वितीय, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज धीरवाली की सइमा रहमान तीसरे पायदान पर रही। चित्रकला में कन्या इंटर कॉलेज ज्वालापुर की नौरिश, कन्या इंटर कॉलेज धीरवाली की रितिका रस्तोगी दूसरे व नेशनल कन्या इंटर कॉलेज खानपुर की मंजू तीसरे स्थान पर रही। वहीं भाषण प्रतियोगिता में अंजली बंगारी प्रथम, प्रिंस दूसरे व रिया तीसरे स्थान पर रही। कार्यक्रम में वरिष्ठ परियोजना अधिकारी अजय कुमार व परियोजना अधिकारी श्री डिमरी विद्यालय की प्रधानाचार्य पूनम राणा तथा निर्णायक के रूप में सीआरसी समन्वयक राजेश खन्ना, दारा सिंह व संस्कृत भाषा विद्वान लता भट्ट रहीं।
कार्यक्रम का संचालन प्राची बहुगुणा ने किया विभिन्न खंडों के प्रतिनिधि के रूप में आए अध्यापक कार्यक्रम में सहयोग कर रहे। अध्यापकों में मुख्यता अंजना लखारिया, अनु सिंह, सोनू पांडे, सुषमा भास्कर, पुष्पा प्रकाश चंद्र गैरोला आदि रहे जनपद स्तर पर क्रमशा निबंध में साक्षी शर्मा नेशनल कन्या इंटर कॉलेज खानपुर चित्रकला में नॉरिस राजकीय कन्या इंटर कॉलेज ज्वालापुर भाषण अंजलि बंगारी राजकीय कन्या इंटर कॉलेज ज्वालापुर ने अपनी-अपनी प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया। पुरस्कार वितरण प्रधानाचार्य राजकीय कन्या इंटर कॉलेज जो कि कार्यक्रम की संयोजक थी, के द्वारा किया गया।
प्रतियोगिता: साक्षी, ममता, साइमा, नौरिश, रितिका, मंजू, अंजलि, प्रिंस व रिया आयी अव्वल
Share News