अतीक साबरी।
पति के साथ कलियर शरीफ में जियारत करने आई महिला की संदिग्ध मौत के मामले में यूपी पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर एक साल बाद शव को कब्र से निकाला है। शनिवार को यूपी पुलिस कलियर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए बाहर निकाला गया। यूपी पुलिस के अनुसार महिला 2021 में अपने पति शरीफ हाशमी के साथ वाराणसी के थाना कैंट से कलियर आई थी। यहां उसकी संदिग्ध मौत होने के बाद उसके पति ने उसे यही दफना दिया था। इसके बाद पति अपने घर चला गया था।

वहीं परिजनों को जब अपनी बेटी की मौत के बारे में पता चला तो उन्होंने इसकी शिकायत की। इस मामले में यूपी पुलिस ने कलियर पुलिस के साथ मिलकर महिला के शव को कब्र से निकाला है। इस मामले में पति के खिलाफ 18 मई को यूपी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। बताया जा रहा है कि युवती ने धर्म परिवर्तन कर शरीफ हाशमी से शादी की थी।
