अतीक साबरी:
कलियर पुलिस ने राविवार देर शाम चेकिंग के दौरान मेहवड पुल से एक तस्कर को स्मेक के साथ पकड़ा है, पुलिस ने पकड़े गए तस्कर पर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार कलियर थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी राविवर देर शाम पुलिस टीम को साथ लेकर चेकिंग कर रग थी इस दौरान पुलिस को देख एक युवक भागने लगा पुलिस ने पीछा कर कुछ दूरी पर युवक को पकड़ लिया और इसकी तलाशी ली तो उसके पास स्मेक बरामद हुई, पुलिस युवक को थाने ले आई जहां पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम इकराम निवासी लादपुर लक्सर हरिद्वार बताया है, एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि पकड़े गए स्मेक तस्कर से 39.10 ग्राम स्मेक बरामद हुई है, आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है, पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह स्मेक को कलियर में बेचने का कार्य करता है, व बरेली से लाकर स्मेक को कलियर में बेचता है, बरेली से कम पेसो में स्मेक मिलती है और कलियर में लाकर उसकी डबल मात्रा में स्मेक बेचता हु जिससे भारी मुनाफा मिलता है, पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
कलियर हज हाउस रॉड स्थित शोलभ सोचालय के पीछे व कबाड़ी की दुकान के पीछे झोपडी में अवैध रूप से दिन रात स्मेक व शराब की बिक्री का कारोबार चल रहा है, दिन रात हर समय यहां पर स्मेक व शराब की खरीदारी की जा सकती है, आबकारी विभाग की टीम सब कुछ जानकर अनजान बनी हुई है, काफी समय से शराब का धंदा यहां फल फूल रहा है, धार्मिक स्थल होने के नाते यहां पर दरगाह की आस्था के साथ साथ जायरीनों व स्थानीय लोगो को ठेस पहुँच रही है, लेकिन यहां पर दो शराब के तस्कर खुलेआम अवैध रूप से शराब का कारोबार कर रहे है, इन शराब माफियाओं को न तो पुलिस का डर है और न ही आबकारी विभाग का, आबकारी विभाग की टीम तो कुम्भकर्ण की नींद सोयी हुई है, कलियर पुलिस ने कई बार इन शराब माफियाओं पर कार्रवाई की है, लेकिन उसके बाद भी यह लगातार यहाँ पर खुलेआम शराब के इस धंदे को अंजाम दे रहे है।