two sisters arrested in drug peddling by dehradun police

कोरियर सर्विस की आड़ में नशा तस्करी करने वाली सगी बहनें गिरफ्तार, ऐसे हुए खुलासा


अतीक साबरी।
देहरादून में नशे के खिलाफ पटेलनगर पुलिस ने बडी कार्रवाई करते हुए दो सगी बहनों को तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। दोनों बहने रिस्पना पुल के पास कोरियर सेवा सर्विस चलाती हैं जिसकी आड में तस्करी की जा रही थी। पुलिस का दावा है कि दोनों बहने बडे नेटवर्क से जुडी थी और कई दूसरे लोगों के बारे में पता चला है, जिनकी छानबीन की जा रही है। दोनों के कब्जे से 150 ग्राम अबैध चरस व 320 नशीली गोलियां(Alprozalam) व तस्करी में प्रयुक्त वाहन सं0-UK07BU-1897 (स्कूटी) को बरामद किया गया।

————
कैसे पकडा पुलिस ने
कोतवाली पटेलनगर प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि मुखिबर ए खास की सूचना पर दोनों बहनों पर लगातार नजर रखी जा रही थी। 23 नवंबर की रात केा आरोपी स्वाति राणा पुत्री राजेन्द्र सिह राणा निवासी सरस्वती बिहार ई-बाल्क लेन नं0-06 थाना नेहरु कालोनी जनपद देहरादून और उसकी बहन प्रीति राणा पुत्री राजेन्द्र सिह राणा निवासी सरस्वती बिहार ई- ब्लॉक, लेन नं0-06, थाना नेहरु कालोनी जनपद देहरादून को वाहन चैकिंग के दौरान मुस्कान चौक निकट आईएसबीटी के सामने थाना पटेलनगर देहरादून से गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से क्रमशः 150 ग्राम चरस व 320 नशीली गोलियाँ व तस्करी में प्रयुक्त वाहन सं0-UK07 BU-1897 (स्कूटी) को बरामद किया गया। महिला अभियुक्तों के विरुद्ध थाना पटेलनगर में मु0अ0सं0- 616/2021 धारा 8/20/60 NDPS ACT, व मु0अ0सं0- 617/2021 धारा 8/22 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है । दोनो महिलाओं से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया कि वे दोनों सगी बहिने है, उनका रिस्पना के पास कोरियर की दुकान है, जिसकी आड़ में वे दोनों चरस व नशे की दवाई ग्राहक को देती है, अन्य जानकारी की जा रही है। पुलिस ने बताया कि स्वाति शादीशुदा है लेकिन उसका तलाक हो गया था।

Share News