रतनमणी डोभाल। Tripti Dimri Rudarpryag Uttarakhand
बॉलीवुड की उभरती एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) की नई फिल्म कला का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसे खूब सराहा जा रहा है। इस फिल्म में तृप्ति डिमरी एक प्लेबैक सिंगर का किरदार निभा रही हैं जिनके सामने इरफान खान के बेटे बाबिल खान है। फिल्म समीक्षकों के मुताबिक तृप्ति और बाबिल दोनों ने ही बेहतरीन काम किया है। Actress Tripti Dimri new film Qala Tripti native from Rudarpryag Uttarakhand
——————————————
रुद्रप्रयाग की रहने वाली तृप्ति डिमरी Tripti Dimri Rudarpryag Uttarakhand
रुद्रप्रयाग जनपद के गांव ककोड़ाखाल की रहने वाली तृप्ति डिमरी का परिवार दिल्ली में रहता है। दिल्ली से पढाई करने के बाद वो मॉडलिंग और एक्टिंग करने लगी। उन्हें पहला ब्रेक 2017 में आई पोस्टर ब्वॉय में मिला लेकिन पहचान उन्हें इम्तियाज अली की फिल्म लैला मजनूं से मिली, जिसमें उनके काम को खूब सराहा गया। Tripti Dimri Rudarpryag Uttarakhand
इसके बाद 2020 में अनविता दत्त की फिल्म बुलबुल ने तृप्ति की एक्टिंग को नई उचांईयां दी और इसके लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड भी दिया गया। एक बार फिर तृप्ति डिमरी कला फिल्म में मुख्य किरदार में हैं। ये फिल्म भी बुलबुल की तरह नेटफिल्क्सि पर रिलीज होने जा रही है। इसमें बाबिल खान भी हैं। भले ही तृत्पि डिमरी आज नामी एक्ट्रेस बन गई हो लेकिन आज भी वो जमीन से जुडी हैं और अक्सर गढवाल में अपने गांव आती रहती हैं।

- Actress Suicide case फेमस एक्ट्रेस ने फांसी लगाई, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर, क्या है कारण
- Akanksha Dubey Suicide एक्ट्रेस ने महज 25 साल में लगाई फांसी, अफसर बनाने चाहते थे परिजन
- Bollywood Actress in Haridwar हरिद्वार पहुंची फेमस एक्ट्रेस, कई फिल्मों में कर चुकी है काम, बिग बॉस का हिस्सा थी
- Haridwar Viral Video हरिद्वार के इस सीनियर भाजपा नेता की बन गई फिल्म, वीडियो हो रहा वायरल, देखें वीडियो
- Himanshi Khurana in Kedarnath धाम पहुंची चर्चित एक्ट्रेस, हिजाब में फोटो वायरल होने पर हुई थी ट्रोल, देखें वीडियो