विकास कुमार।
कर्ज से परेशान हरिद्वार के कारोबारी ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना ज्वालापुर थाना क्षेत्र की है जहां रेलवे लाल पुल के पास बुधवार शाम एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ था। जिसकी मौत रेल ट्रेन के कटने से हुई थी। तब पुलिस ने शाम को अज्ञात में दर्ज कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। वही शाम को कारोबारी के परिजन ज्वालापुर कोतवाली थाना पहुंचे जहां फोटो देखकर उन्होंने मृतक की शिनाख्त की।
ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने बताया कि मृतक की शिनाख्त राजकुमार ठाकुर निवासी कनखल के तौर पर हुई है। राजठाकुर की विष्णुघाट हरिद्वार में दुकान थी और वह कमेटी चलाने का काम भी करते थे। लॉकडाउन के दौरान काम धंधे चौपट होने और कमेटी के पैसे ना देने के कारण राजकुमार ठाकुर पर कर्जा हो गया। 2 माह पहले राजकुमार ठाकुर के खिलाफ ₹500000 की देनदारी का मुकदमा भी दर्ज हुआ था। इस वजह से राजकुमार ठाकुर मानसिक अवसाद में चल रहे थे। राजकुमार ठाकुर के परिजनों ने बताया कि वह कल शाम को कनखल जाने की बात कहकर घर से निकले थे। जब वह नहीं पहुंचे तब परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की।
Lockdown मै बहुत se लोगो पर कर्ज हो गया है, मुझ पर भी २ लाख का कर्ज है काम मिल नही रहा है
Mera घर भी नही है
so sad