बिंदिया गोस्वामी।
उत्तराखण्ड की टिहरी पुलिस ने एक परिवार को बरबाद होने से बचा लिया। असल में श्रीनगर गढवाल निवासी ज्वैलर्स कारोबारी परिवारिक विवाद के कारण घर से गंगा में कूदकर जान देने के लिए मुनिकी रेती पहुंच गया था। कारोबारी घर में एक सुसाइड नोट भी छोड कर आया था, जिसकी जानकारी लगने पर परिवार ने स्थानीय पुलिस से संपर्क किया और उसकी फोन लोकेशन निकालने पर उसके मुनिकी रेती क्षेत्र में होने का पता चला। इसके बाद महज पंद्रह मिनट के भीतर मुनि की रेती पुलिस ने कारोबारी को तलाश कर लिया। लेकिन सबसे बडी समस्या थी कि कोराबारी गंगा के किनारे चट्टान पर बैठा था और पुलिस वालों को देखकर कभी भी गंगा में कूद सकता था।
———————————————
ऐसा चलाया रेस्क्यू आपरेशन
मुनिकी रेती थाना प्रभारी कमल मोहन सिंह भंडारी ने बताया कि अमित लिंगवाल पुत्र विजय सिंह लिंगवाल निवासी ग्राम कुंडली थाना हिंडोला खाल हाल निवासी श्रीकोट थाना श्रीनगर जनपद पौड़ी गढ़वाल आत्महत्या करने के लिए अपनी कार से मुनिकी रेती आया था और यहां हमने उसे ट्रेस कर लिया था। लेकिन वहां सडक से काफी नीचे गंगा किनारे चट्टान पर बैठा था और मानसिक तनाव में था। हमारी टीम के दो सिपाही सादे कपडों में चुपचाप पीछे से झाडियों में से होते हुए गए और उसे तुरंत पकड लिया। इसके बाद पुलिस टीम भी नीचे उतरी और उसे किसी तरह उपर लेकर आए। ये आपरेशन बडी रिस्की था क्योंकि अगर उसे पता चल जाता था वो सीधे गंगा में कूद जाता जिससे पूरा आपरेशन विफल हो जाता। लेकिन हमारी पुलिस टीम ने बडी समझबूझ से काम लिया और युवक का रेस्क्यू किया। उन्होंने बताया कि अमित की ज्वैलर्स की दुकान थी और संपत्ति बंटवारे को लेकर विवाद के कारण उसने अपनी जान देने की योजना बनाई। अमित शादीशुदा है और उसकी एक बेटी भी है।
खबरों को व्हट्सएप पर पाने के लिए हमें मैसेज करें : 8267937117