अतीक साबरी।
पथरी थाना क्षेत्र के एक्कड़ गांव में ठेकेदार की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस्तिखार नाम का ठेकेदार कल रात से लापता था सुबह जब उसके परिजनों ने तलाश की तक गन्ने में उसका शव मिला। पुलिस के अनुसार इस हार के सिर पर धारदार हथियार से वार किया गया है और उसकी हत्या कर शव को फेंका गया है।
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। परिजनों ने बताया कि मृतक रेत बजरी का सप्लाई का काम करता था और कल रात उसे घर से कोई बुलाने आया था जिसके बाद वह चला गया था लेकिन घर नहीं लौटा पुलिस मृतक दोस्तों से पूछताछ कर रही।
Share News