Suicide in Haridwar कर्ज का ब्याज देते देते थक गए हैं, बच्चों का ख्याल रखना, हम आत्महत्या कर रहे हैं

Suicide in Haridwar कर्ज का ब्याज देते देते थक गए हैं, बच्चों का ख्याल रखना, हम आत्महत्या कर रहे हैं


Suicide in Haridwar कर्ज से परेशान सहारानपुर के सर्राफा कारोबारी ने पत्नी के साथ गंगा कूदकर आत्महत्या कर ली। दोनों ने सुसाइड से पहले परिजनों को सेल्फी भी भेजी थी और सुसाइड नोट में कर्ज से परेशानी का जिक्र भी किया था। वहीं अपने दोनों बच्चों के बारे में भी जिक्र किया है। वहीं जो भी सुसाइड नोट पढ रहा है उसकी आंखों में आंसू नहीं थम रहे हैं। उधर, पुलिस ने पति की लाश गंगा से खोज ली है जबकि पत्नी के बॉडी की खोजबीन की जा रही है।

Suicide in Haridwar

Suicide in Haridwar कर्ज का ब्याज देते देते थक गए हैं, बच्चों का ख्याल रखना, हम आत्महत्या कर रहे हैं
Suicide in Haridwar कर्ज का ब्याज देते देते थक गए हैं, बच्चों का ख्याल रखना, हम आत्महत्या कर रहे हैं

क्या है पूरा मामला
नगर केातवाली पुलिस ने बताया​ कि सौरभ बब्बर (35) पुत्र दर्शनलाल बब्बर निवासी किशनपूरा कोतवाली नगर सहारनपुर 10 अगस्त को अपनी पत्नी मोना के साथ हरिद्वार आया था और यहां से सेल्फी व सुसाइड नोट भेजकर गंगा में कूदकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने सोमवार सुबह रानीपुर पुलिस को शव मिला जिसकी शिनाख्त सौरभ बब्बर के तौर पर हुई। वहीं पत्नी की तलाश की जा रही है। Suicide in Haridwar

कर्ज के ब्याज से परेशान था सौरभ बब्बर
पुलिस ने बताया कि सौरभ की ज्वैलर्स की दुकान थी और वो किट्टी कारोबार से भी जुडे थे। कारोबार में नुकसान के कारण वो परेशान थे। सुसाइड नोट में उन्होंने इसका जिक्र भी किया है। साथ ही ये भी बताया है कि वो कर्ज का ब्याज देते देते थक चुके हैं अब उनमें हिम्मत नहीं है।

Suicide in Haridwar कर्ज का ब्याज देते देते थक गए हैं, बच्चों का ख्याल रखना, हम आत्महत्या कर रहे हैं
Suicide in Haridwar कर्ज का ब्याज देते देते थक गए हैं, बच्चों का ख्याल रखना, हम आत्महत्या कर रहे हैं

दोनों बच्चों को नाना नानी संभालेंगे
सुसाइड नोट में अपने दोनों बच्चों का जिक्र करते हुए उन्होंने लिखा है कि दोनों बच्चे नानी के घर रहेंगे और वो ही उसका लालन पालन करेंगे। उन्होंने कुछ प्रोपर्टी का जिक्र भी करते हुए अपने बच्चों के नाम वसीयत की है। वहीं उन्होंने ये भी लिखा है कि अब उनको किसी पर यकीन नहीं है।

Share News