Spa Center In Dehradun Sex Racket का खुलासा, हरिद्वार, देहरादून, यूपी की आठ लड़कियां आजाद कराई, जस्ट डायल से जुड़े सेक्स रैकेट के तार

Spa Center In Dehradun Sex Racket का खुलासा, हरिद्वार, देहरादून, यूपी की आठ लड़कियां आजाद कराई, जस्ट डायल से जुड़े सेक्स रैकेट के तार
शेयर करें !

Spa Center In Dehradun Sex Racket चकराता रोड स्थित “नेचर ट्रू स्पा एंड सैलून” में मसाज सेवा की आड़ में चल रहे अनैतिक देह व्यापार का भंडाफोड़ करते हुए देहरादून पुलिस ने रविवार देर रात बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने मौके से स्पा मालिक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि देह व्यापार में संलिप्त कराई जा रही आठ महिलाओं को रेस्क्यू कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।

Spa Center In Dehradun Sex Racket

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून को गोपनीय सूत्रों से स्पा सेंटर में अनैतिक गतिविधियों की सूचना प्राप्त हुई थी। एसएसपी के निर्देश पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (ANTF) और कोतवाली कैंट पुलिस की संयुक्त टीम ने दिनांक 29-30 जून की रात को चकराता रोड स्थित उक्त स्पा सेंटर में छापा मारा।

छापेमारी के दौरान पुलिस को स्पा के अलग-अलग कमरों में दो पुरुष और दो महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में मिलीं। पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की। पूछताछ में सामने आया कि स्पा सेंटर का मालिक अनुज सिंह मसाज के नाम पर ग्राहकों को बुलाकर “एक्स्ट्रा सर्विस” के नाम पर अतिरिक्त पैसे वसूलता था और युवतियों से देह व्यापार कराता था।

Spa Center In Dehradun Sex Racket

Spa Center In Dehradun Sex Racket का खुलासा, हरिद्वार, देहरादून, यूपी की आठ लड़कियां आजाद कराई, जस्ट डायल से जुड़े सेक्स रैकेट के तार
Spa Center In Dehradun Sex Racket का खुलासा, हरिद्वार, देहरादून, यूपी की आठ लड़कियां आजाद कराई, जस्ट डायल से जुड़े सेक्स रैकेट के तार

गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं:

  1. अनुज सिंह, पुत्र मामराज सिंह, निवासी सहारनपुर, वर्तमान निवासी अलकनंदा एनक्लेव, देहरादून – (मालिक)
  2. सागर चौधरी, पुत्र मांगे राम, निवासी सहारनपुर – (संचालक)
  3. अभय नयन, पुत्र नरेश कुमार, निवासी बिजनौर – (ग्राहक)
  4. विपिन धनकड़, पुत्र ओमकार सिंह, निवासी बिजनौर – (ग्राहक)

पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ कोतवाली कैंट में मुकदमा अपराध संख्या 97/25, धारा 3/4/5/6/7 अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि देहरादून में इस तरह की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है और किसी भी प्रकार के अनैतिक धंधे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मामले में अन्य संभावित संलिप्त लोगों की भी जांच की जा रही है।