विकास कुमार।
अस्थि विसर्जन और गंगा स्नान करने हरिद्वार आए गुजरात के छह यात्री कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इन सभी का रेलवे स्टेशन पर एंटीजन टेस्ट जांच हुआ था, जिसके बाद इन्हें मेला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। ये सभी अहमदाबाद के रहने वाले हैं। वहीं दूसरी ओर विभिन्न ट्रेनों से आए करीब 300 यात्रियों को जो कांवड लेने हरिद्वार पहुंचे थे उन्हें रेलवे स्टेशन से बाहर नहीं आने दिया गया और वापस ट्रेन का टिकट कटाकर ट्रेन से घर भेज दिया गया। इनमें से 40 यात्रियों को शटल बसों से बार्डर क्रास कराया गया है।
जीआरपी थाना प्रभारी अनुज सिंह ने बताया कि गुजरात से आई ट्रेन के यात्रियों का टेस्ट कराया जा रहा था। इनमें से छह यात्री पॉजिटिव आए हैं। जिनमें से तीन अस्थि विसर्जन के लिए आए थे जबकि तीन गंगा स्नान के लिए आए थे। इन सभी को बाद में जिला अस्पताल भेज दिया गया। सीएमएस डा. राजेश गुप्ता ने बताया कि सभी यात्रियों को मेला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
अस्थि विसर्जन करने आए छह यात्री निकले कोरोना पॉजिटिव, 300 कांवडियें ट्रेन से उतरते ही वापस भेजे
Share News