केडी/रतनमणी डोभाल। Sex Racket in Uttarakhand
पंद्रह साल की किशोरी को अच्छी जिंदगी का लालच देकर मुरादाबाद के सलीम ने काशीपुर में बेच दिया। जहां किशोरी का शारीरिक शोषण किया गया और फिर उससे धंधा कराया गया। किशोरी के साथ ज्यादती यही नहीं रुकी, उसे दो महीने बाद चंडीगढ में बेच दिया गया। जहां उससे जिस्मफरोशी कराई गई। इस दौरान उसके शरीर पर बुरी तरह से काटा गया। जिसे बाद में दोबारा काशीपुर भेज दिया गया। तीन माह की गर्भवती होने के बाद एक युवक की मदद से किशोरी पुलिस तक पहुंची इसके बाद एसपी अभय सिंह ने पूरे नेटवर्क का खुलासा किया। Sex Racket in Uttarakhand
काशीपुर के शौहर—बेगम चलाते थे सेक्स रैकेट
किशेारी की शिकायत पर पुलिस सबसे पहले गड्ढा कॉलोनी काशीपुर में रहने वाले अरकान अहमद उर्फ रेहान के पास पहुंची जो अपनी पत्नी रुकसाना उर्फ गुडिया की मदद से सेक्स रैकेट चलाता था। शौहर—बेगम की जोडी ने सलीम नाम के युवक से किशेारी को खरीदा था। दोनों ने उससे जिस्मफरोशी कराई और कुछ समय बाद उसे चंडीगढ की रहने वाले ज्योति को बेच दिया। मानव तस्करी Sex Racket in Uttarakhand
चंडीगढ में किशोरी के साथ हुई वहशी खेल Sex Racket in Uttarakhand
जांच में सामने आया कि किशेारी के साथ चंडीगढ में होटल किस्टल में जिस्मफरोशी कराई गई। यहां ज्योति और उसके पति रवि ने उससे धंधा कराया और इस दौरान किशोरी को एक ग्राहक ने बुरी तरह प्राताडित किया। किशेारी के शरीर पर जगह जगह काटा गया और उसे चोट पहुंचाई। जब किशोरी का शरीर किसी काम का नहीं रहा तो उसे दोबारा काशीपुर भेज दिया गया। यहां कुछ दिन रहने के बाद किशोरी को एक युवक मिला जिसके जरिए वो महिला आयोग और फिर पुलिस तक पहुंची।
कहां की रहने वाली है किशोरी
एसपी अभय सिंह ने बताया कि किशेारी मूलरूप से बिहार की रहने वाली है। किशोरी की हालत ठीक नहीं है और वो तीन माह की गर्भवती भी है। अशिक्षित होने के कारण वो ज्यादा कुछ बता भी नहीं पा रही है। हम उसका ईलाज करा रहे हैं। फिलहाल अरकान और गुडिया गिरफ्तार हो चके हैं जबकि फरीदा उर्फ पूजा निवासी काशीपुर, नवीन निवासी काशीपुर, ज्योति और रवि निवासी होटल क्रिस्टल चंडीगढ की तलाश की जा रही है। वहीं किशोरी को लाने वाले सलीम व अन्य की भी तलाश की जा रही है। उसके परिजनों की भी तलाश करने की कोशिश की जा रही है।
- Women Trafficking Cases in India असम—मध्य प्रदेश की लड़कियों की देहरादून में खरीद फरोख्त, महिला गैंगस्टर गिरफ्तार
- Spa Center in Dehradun स्पा सेंटर रेड में संचालिका सहित चार गिरफ्तार, पांच लड़कियां आजाद कराई, हड़कंप
- Riya Barde Porn Video Name बांग्लादेशी पोर्न स्टार गिरफ्तार, इस नाम से करती थी काम, बड़ी एक्ट्रेस के पति के साथ जुड़ी थी
- Call Girls in Hotel महिलाएं चला रही थी सेक्स रैकेट, आठ विदेशी युवतियों को आजाद कराया
- Spa Center in Nainital पति थे बेरोजगार, पत्नियां करने लगी जिस्म का व्यापार, तीन विदेशी युवतियां गिरफ्तार