Sex Racket in Uttarakhand bihar girl rescue by Kashipur Udham Singh Nagar Police in uttarakhand from sex racket human trafficking network in Indian

Sex Racket in Uttarakhand 15 साल की किशोरी को जिस्मरोशी में धकेला, शौहर—बेगम गिरफ्तार, दर्दनाक है कहानी

केडी/रतनमणी डोभाल। Sex Racket in Uttarakhand
पंद्रह साल की किशोरी को अच्छी जिंदगी का लालच देकर मुरादाबाद के सलीम ने काशीपुर में बेच दिया। जहां किशोरी का शारीरिक शोषण किया गया और फिर उससे धंधा कराया गया। किशोरी के साथ ज्यादती यही नहीं रुकी, उसे दो महीने बाद चंडीगढ में बेच दिया गया। जहां उससे जिस्मफरोशी कराई गई। इस दौरान उसके शरीर पर बुरी तरह से काटा गया। जिसे बाद में दोबारा काशीपुर भेज दिया गया। तीन माह की गर्भवती होने के बाद एक युवक की मदद से किशोरी पुलिस तक पहुंची इसके बाद एसपी अभय सिंह ने पूरे नेटवर्क का खुलासा किया। Sex Racket in Uttarakhand

काशीपुर के शौहर—बेगम चलाते थे सेक्स रैकेट
किशेारी की शिकायत पर पुलिस सबसे पहले गड्ढा कॉलोनी काशीपुर में रहने वाले अरकान अहमद उर्फ रेहान के पास पहुंची जो अपनी पत्नी रुकसाना उर्फ गुडिया की मदद से सेक्स रैकेट चलाता था। शौहर—बेगम की जोडी ने सलीम नाम के युवक से किशेारी को खरीदा था। दोनों ने उससे जिस्मफरोशी कराई और कुछ समय बाद उसे चंडीगढ की रहने वाले ज्योति को बेच दिया। मानव तस्करी Sex Racket in Uttarakhand

चंडीगढ में किशोरी के साथ हुई वहशी खेल Sex Racket in Uttarakhand
जांच में सामने आया कि किशेारी के साथ चंडीगढ में होटल किस्टल में जिस्मफरोशी कराई गई। यहां ज्योति और उसके पति रवि ने उससे धंधा कराया और इस दौरान किशोरी को एक ग्राहक ने बुरी तरह प्राताडित किया। किशेारी के शरीर पर जगह जगह काटा गया और उसे चोट पहुंचाई। जब किशोरी का शरीर किसी काम का नहीं रहा तो उसे दोबारा काशीपुर भेज दिया गया। यहां कुछ दिन रहने के बाद किशोरी को एक युवक मिला जिसके जरिए वो महिला आयोग और फिर पुलिस तक पहुंची।

कहां की रहने वाली है किशोरी
एसपी अभय सिंह ने बताया कि किशेारी मूलरूप से बिहार की रहने वाली है। किशोरी की हालत ठीक नहीं है और वो तीन माह की गर्भवती भी है। अशिक्षित होने के कारण वो ज्यादा कुछ बता भी नहीं पा रही है। हम उसका ईलाज करा रहे हैं। फिलहाल अरकान और गुडिया गिरफ्तार हो चके हैं जबकि फरीदा उर्फ पूजा निवासी काशीपुर, नवीन निवासी काशीपुर, ज्योति और रवि निवासी होटल क्रिस्टल चंडीगढ की तलाश की जा रही है। वहीं किशोरी को लाने वाले सलीम व अन्य की भी तलाश की जा रही है। उसके परिजनों की भी तलाश करने की कोशिश की जा रही है।

Sex Racket in Uttarakhand bihar girl rescue by Kashipur Udham Singh Nagar Police in uttarakhand from sex racket human trafficking network in Indian
Sex Racket in Uttarakhand bihar girl rescue by Kashipur Udham Singh Nagar Police in uttarakhand from sex racket human trafficking network in Indian
Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *