विकास कुमार/अतहर अंसारी।
स्पा सेंटर की आड में देह व्यापार का पर्दाफाश करते हुए उधम सिंह नगर पुलिस ने एक युवती, दलाल और तीन ग्राहकों को गिरफ्तार किया है। जबकि, नैनीताल की एक युवती को आजाद कराया गया है, जिसकी मजबूरी का फायदा उठाकर उससे जिस्मफरोशी कराई जा रही थी। पुलिस ने स्पा सेंटर को सीज कर दिया है।
उधम सिंह नगर की एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग सेल की प्रमुख बंसती आर्य ने बताया कि सितारगंज बाजार में सिटी मार्ट में रायल स्पा सेंटर विपिन श्रीवास्ताव नाम का युवक चला रहा था, जिसके आड में सेक्स रैकेट आपरेट किया जा रहा था। स्पा सेंटर पर रेड की तो एक युवक व युवती को आपत्तिजनक अवस्था में रंगे हाथों पकड लिया गया। जबकि बाहर बैठे तीन ग्राहक और एक युवती जो संचालिका बताई जा रही है को भी गिरफ्तार किया गया। तलाश में मौके से यूजड और अनयूजड कंडोम बरामद किए गए। वहीं जिस युवती को आजाद कराया गया वो नैनीताल जनपद की बताई जा रही है जिसके पति का देहांत होने के कारण उसकी आर्थिक हालात खराब हो गए थे और उसे विपिन श्रीवास्तव व जोया ऊर्फ अलीजा 25 पुत्री चिप्या प्रसाद निवासी तिगरा मार्केट गुडगाव हरियाणा ने उसकी मजबूरी का फायदा उठाकर उसे जिस्मफरोशी में धकेल दिया था। विपिन और जोया के मोबाइल से कई लडकियों को फोटो भी मिले है जिन्हें सोशल मीडिया के जरिए भेजकर ग्राहकों को बुलाया जाता था। पुलिस अब इन सभी लडकियों के बारे में जानकारी जुटा रही है।
इनको किया गया गिरफ्तार
1-परविन्दर पुत्र बलवीर सिहं निवासी मोहम्मदगंज नानकमत्ता थाना नानकमत्ता जिला ऊधम सिंह नगर उम्र 27 वर्ष। (आपत्तिजनक अवस्था में पकडा गया)
2- अजय कुमार पुत्र कृष्ण मुरारी निवासी बरुआबाग झाडी सितारगंज थाना सितारगंज जिला ऊधम सिंह नगर उम्र 26 वर्ष। (ग्राहक)
3- सचिन पाण्डेय पुत्र सत्यप्रकाश पाण्डेय निवासी कुर्माचल कालोनी चिन्ती मझरा वार्ड न0 1 सितारगंज थाना सितारगंज जिला ऊधम सिंह नगर उम्र 26 वर्ष। (ग्राहक)
4 – विपिन श्रीवास्तव पुत्र राजू श्रीवास्तव निवासी पुरानी आई0टीआई बरेली रोड हल्दवानी थाना हल्दवानी जिला नैनीताल हाल निवासी सितार होटल के आगे जिम के सामने सितारगंज जिला ऊधम सिंह नगर उम्र 25 वर्ष (संचालक)
5-जोया ऊर्फ अलीजा पुत्री चिप्या प्रसाद निवासी तिगरा मार्केट गुडगाव (हरियाणा) हाल निवासी सितार होटल के आगे जिम के सामने सितारगंज जिला ऊधम सिहं नगर उम्र 25 वर्ष ( संचालिका)
खबरों को व्हटसएप पर पाने के लिए हमारे व्हटसएप ग्रुप सें जुडे क्लिक करें-
Average Rating