दिल्ली से आई 7 साल की बच्ची कलियर से लापता, मुकदमा दर्ज
अतीक साबरी
पिरान कलियर
अपनी मां और पांच भाई बहनों के साथ आई 7 वर्षीय बच्ची लापता हो गयी। बच्ची की मां ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मिली तहरीर के आधार पर अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज कर बच्ची की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार दिल्ली निवासी एक महिला दो नवंबर को अपने परिवार के साथ कलियर दरगाह में जियारत करने आई थी। शनिवार दोपहर उसकी 7 वर्षीय बच्ची आलिया अपने भाई बहनों के साथ घूमने गई थी।कुछ देर बाद भाई और बहन तो वापस आ गए लेकिन बच्ची वापस नही लौटी। महिला ने बच्ची को इधर-उधर काफी तलाश किया।लेकिन काफी प्रयास करने के बाद बच्ची का कोई पता नहीं चला तो महिला ने रविवार को कलियर पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलते ही पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरा और पुरानी गंग नहर में बच्ची की तलाश में जुट गई है। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने बताया अज्ञात में अपहरण का मुकदमा दर्ज कर बच्ची की तलाश शुरू कर दी है।