Man woman found dead in Carड्राइवर और महिला का शव कार में मिला, शराब पीने वालों के लिए चौंकाने वाली खबर, क्या है मामला

ड्राइवर और महिला का शव कार में मिला, शराब पीने वालों के लिए चौंकाने वाली खबर, क्या है मामला


शराब पीने वालों के लिए चौंकाने वाली खबर: देहरादून के सहस्त्रधारा हेलीपैड के पास नागल वाली रोड पर सोमवार तड़के एक कार में महिला व पुरुष का शव मिला। दोनों की पहचान देहरादून निवासी के तौर पर हुई। पुरुष पेशे से चालक था जबकि महिला विधवा थी। कार से पुलिस को कोई खास सबूत हाथ नहीं लगे लेकिन जांच में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए दोनों के शवों को भेजा है।

क्या शराब के सेवन से हुई मौत
शुरुआती जांच के अनुसार मृतक राजेश साहू और मृतका महेश्वरी देवी दोनों राजपुर देहरादून के रहने वाले थे और दोनों को कार में अचेत अवस्था में बैठे हुए पाया गया। परिजनों ने भी किसी प्रकार की शंका से इनकार किया लेकिन ये खुलासा जरुर किया कि दोनों ज्यादा शराब पीने के आदी थे। लेकिन सवाल है कि आखिर मौत का कारण क्या था।

शराब पीने वालों के लिए चौंकाने वाली खबर

Man woman found dead in Carड्राइवर और महिला का शव कार में मिला, शराब पीने वालों के लिए चौंकाने वाली खबर, क्या है मामला
Man woman found dead in Carड्राइवर और महिला का शव कार में मिला, शराब पीने वालों के लिए चौंकाने वाली खबर, क्या है मामला

शराब का सेवन और गाड़ी का एसी
पुलिस के अनुसार दोनों द्वारा शराब का सेवन किया जाता था व घटना के समय गाड़ी का इग्निशन चालू अवस्था में था। संभावना है कि रात में गाड़ी का लगातार AC ऑन रहने के कारण ,गैस,तापमान के प्रभाव के कारण घटना घटित हुई हो। हालांकि पुलिस ने फोरेंसिक एक्सपर्ट की मदद ली है और दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया है। जिसके बाद ही इस थ्यौरी को बल मिल सकेगा।

Share News