रतनमणी डोभाल।
हरिद्वार में कांग्रेस के दावेदारों के साक्षात्कार कार्यक्रम के दौरान रिटायर्ड सीनियर आईएफएस अफसर सनातन सोनकर ने भी ज्वालापुर सीट के लिए इंटरव्यू दिया और टिकट की मांग की। सनातन सोनकर हरिद्वार में 2016 से 2019 के बीच राजाजी पार्क के डायरेक्टर रहे हैं और रिटायरमेंट से पहले भी उन्होंने अक्टूबर में वीआरएस लेकर राजनीति में आने का ऐलान किया था और देहरादून में हरीश रावत की मौजूदगी में कांग्रेस ज्वाइन की थी।
———————————
मौका मिला तो इन कामों को तरजीह देंगे सोनकर
सनातन सोनकर ने विशेष बातचीत में बताया कि ज्वालापुर विधानसभा सीट का बडा इलाका राजाजी टाइगर रिजर्व से लगा है जिसके कारण मानव—वन्यजीव संघर्ष यहां बडा मुद्दा है। जंगलात इलाके के करीब किसानों को नुकसान से बचाने और आर्थिक संपन्न बनाने के लिए खेती का पैटर्न बदलने पर प्रमुखता से काम किया जाएगा। ताकि, किसान आर्थिक संपन्न बन सके। इसके अलावा ज्वालापुर में इको टूरिज्म की अपार संभावना है। जिसे अभी तक यहां किसी जनप्रतिनिधि ने फोकस पर नहीं लिया। यहां पर्यटन को बढावा देकर नए रोजगार पैदा किए जाएंगे। इसके अलावा सिडकुल और अन्य औद्योगिक क्षेत्र से लगा होने के कारण यहां ग्रामोद्योग को विकसित करने की प्रबल संभावना है। फिलहाल यहां के लोग सिडकुल में ठेकेदारी प्रथा के तहत मामूली मजदूरी करने पर निर्भर है। लेकिन सिडकुल का फायदा यहां ग्रामाद्योग और लघु उद्योग को विकसित कर विकास की नई गंगा बहाई जा सकती है। इसी के साथ खनन पर स्थानीय लोगों की निर्भरता और फायदे को लेकर खनन माफियाओं की मोनोपोली को खत्म किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण युवा शक्ति बहुत ज्यादा है और स्पोर्ट को लेकर आधारभूत ढांचे को विकसित किया जाना है जिस पर काम किया जाएगा। वहीं मूलभूत सुविधाएं जैसे अस्पताल, स्कूल और स्पोट्स स्टेडियम आदि का विकास प्राथमिकता के तौर पर किया जाएगा।
खबरों को व्हट्सएप पर पाने के लिए हमें मैसेज करें: 8267937117
Average Rating