पिरान कलियर
अतीक साबरी।
मेहवड बाजहेड़ी पुल के पास इमलीखेड़ा निवासी कर्ण 30 वर्ष ने पुल से छलांग लगा दी, रुड़की कोर्ट से कलियर लॉट रहे इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी आमिर खान ने छोटे हाथी से रस्सी लेकर राहगीरों की मदद से गंगनहर में छलांग लगाकर युवक को कुछ दूरी पर जॉकर गंगनहर से बाहर निकाला लिया है, युवक की हालात में सुधार है, युवक ने पुलिस को बताया कि घर मे कहासुनी होने के कारण उसने गगनहर में छलांग लगाई है, युवक को उपचार के लिए रुड़की भेज दिया है, राहगीरों ने बताया कि इसने राह चलते एक युवक से फोन लेकर अपने घर फोन कर उन्हें नहर में कूदने की बात कही थी। राहगीरों एसआई आमिर खान के इस कार्य की सराहना की है।
Share News