लोकगायिका सीमा मैंदोला

लोकगायिका सीमा मैंदोला का भक्ति गीत शिव शम्भू छाया

रतनमणी डोभाल।
सावन मास की शिव रात्रि के उपलक्ष में हरिद्वार की लोकगायिका सीमा मैंदोला ने रिलीज किया अपना नया भक्ति गीत शिव शम्भू । पिछले तीन सालों में सावन माह में उनका यह तीसरा गीत है । पहले साल उन्होंने रावण रचित संस्कृत में शिव तांडव स्त्रोतम गा कर उत्तराखंड की पहली महिला गायिका का ख़िताब अपने नाम दर्ज करवाया । बताना चाहेंगे कि लोकगायिका सीमा मैंदोला के अलावा आज तक यह किसी उत्तराखंड की महिला द्वारा नहीं गाया गया है ।

तो दूसरे साल उन्होंने मैं बम-बम भोले गीत गा कर अपने चाहने वाले के दिल में एक अलग ही जगह बना ली । और इस वर्ष शिव शम्भू गा कर हरिद्वार में आने वाले सभी कावड़ियों को खुश कर दिया । दिन प्रतिदिन बढ़ती हुई लोकप्रियता से हरिद्वार के सभी संगीत प्रेमियों और संत महात्माओं ने लोकगायिका सीमा मैंदोला को ढेरों बधाई व आशीर्वाद दिये ।

सीमा मैंदोला ने बताया कि मेरी मेहनत में सदा से ही मेरे पति श्री रवि मैंदोला का साथ रहा है । जोकि शुरू से आखिर तक मेरे गीतों के लिए बहुत मेहनत करते है । साथ ही उन्होंने बताया कि उनका छोटा बेटा शिवांश मैंदोला जोकि अभी महज 12 वर्ष का है बख़ूबी कैमरा चलाने की कला से पारंगत है, बड़ा बेटा कृष मैंदोला भी जब 14 साल का था तभी से बेहतरीन वीडियों एडिटिंग करता है और माँ का साथ देता है । और यह सब रवि मैंदोला जी के निर्देशन में होता है ।

लोकगायिका सीमा मैंदोला ने एस० डी० एम० ज्योति मौर्य पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पूरे परिवार की मेहनत की वजह से मैं आज अपनी कला क्षेत्र में काम कर पा रही हूँ और हमें इसकी हमेशा कद्र करनी चाहिए नाकि मुकाम हासिल होने पर उसे अपने पैरों तले रौंदना चाहिए ।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *