रतनमणी डोभाल। Sahara Land in Haridwar बहादराबाद में सहारा लैंड की खरीद फरोख्त पर लगी रोक हटने के बाद इस जमीन पर कॉलोनी विकसित कर रहे प्रोपर्टी डीलर सतीश त्यागी की ओर से उनके पुत्र ने सफाई पेश की है। उन्होंने अपने प्रोजेक्ट के बारे में बताया और कहा कि सभी निवेशकों का पैसा दिया जा रहा है। हालांकि अभी भी कई सवाल है जिनको लेकर निवेशकों और हरिद्वार के समाज सेवियों में जिज्ञासा बरकरार है। वहीं अधिराज कुंज में प्लाट लेने के लिए हरिद्वार देहरादून और दूसरे राज्यों के लोगों में होड मची हुई है। Sahara Land in Haridwar
क्या बोले अभिषेक त्यागी
रीयल स्टेट कारोबारी अभिषेक त्यागी ने बताया कि पूरे देश में 217 शहरों में सहारा की भूमि बेचकर सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सहारा सेबी खाते में रकम जमा हो रही थी। सहारा सेबी के खाते से ही निवेशकों की रकम वापस लौटाई जा रही है। उक्त भूमि वर्ष 2003-07 के मध्य सहारा रीयल स्टेट ने खरीदी थी जबकि वर्ष 2010 में सहारा कॉपरेटिव सोसायटी का गठन हुआ था, जिसमें आमजन ने अपना निवेश किया था। Sahara Land in Haridwar
बताया कि सहारा इंडिया का करीब 25 हजार करोड़ रुपये सहारा सेबी खाते में जमा हो चुका है और पांच हजार करोड़ निवेशकों के लिए रिलीव भी किया जा चुका है। उनके मुताबिक सभी विभागों से अनुमति मिलने के बाद बकायदा एचआरडीए से इस प्रोजेक्ट का नक्शा पास कराया गया है। रेरा से भी प्रोजेक्ट पास हो चुका है। उनके मुताबिक सहारा के निवेशकों के हित में सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में दो जज की कमेटी निगाह बनाए हुए हैं।
- Rishikul Ayurvedic College सौ वर्ष पुराने ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज में बनेगा 500 बैड का असपताल, प्रोपर्टी बाजार में जबरदस्त उछाल
- Property in Haridwar हरिद्वार में होटल सील, अवैध तरीके से किया जा रहा था निर्माण, हड़कंप
- Property in Haridwar भारत की सबसे अमीर म्यूजिक कंपनी के ट्रस्ट से हरिद्वार में धोखाधड़ी, 85 लाख रुपए ठगे
- Pod Taxi Car Project in Haridwar व्यापारी व अन्यों से आम सहमति बनाने का फरमान, चुनावी आहट में कांग्रेस ने आस्तीनें चढ़ाई
- Property in Haridwar हरिद्वार में जमीन घोटाला: उद्योग लगाने के लिए मिली जमीन कर दी प्लॉटिंग, किसी ने बना दिया आश्रम
Average Rating