छात्रों के डूबने के मामले में कालेज में परिजनों का हंगामा,
अतीक साबरी।
बपिरान कलियर थाना क्षेत्र बजुहेड़ी स्थित अरसीई कॉलेज में अध्ययनरत दो छात्र गुरुवार को गंगनहर में बहकर लापता हो गए शुक्रवार छात्रों के परिजनों ने कॉलेज पहुंच जम हंगामा करते हुते कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
अरसीई कॉलेज दो छात्रों के गंगनहर में गिरकर लापता होने के मामले में छात्रों के परिजनों कॉलेज प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जम कर नारे बाज़ी की शुभम कुमार अवनीश कुमार इमरान राणा अब्दुल वहीद संतोष कुमार श्री भगवान संजय कुमार ने बताया कि छात्रों का देर शाम कॉलेज से बाहर जाना सुरक्षा कर्मियों की बड़ी चूक है कॉलेज की लापरवाही के कारण दो घरों के चिराग गुल हो गए हैं इस लिए पिरान कलियर थाने में तहरीर दे कर लापरवाही करने वालों के विरुद्ध कार्रवाही के लिए शिकायत कर दी गई है वहीं दूसरी ओर कॉलेज में सुरक्षा कर्मियों की देख रेख करने वाले अरविंद कुमार ने कॉलेज की नौकरी से त्यागपत्र दे दिया है अरविंद कॉलेज के एमडी पर धमकी देने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया सुरक्षा करने के अलावा सुरक्षा कर्मियों से अन्य कार्य भी कराए जाते हैं।