रुडकी पथराव बेलडा गांव में बवाल
रतनमणी डोभाल/तौसीफ खान।
रुडकी पथराव हरिद्वार के रुडकी थाना क्षेत्र के बेलडा गांव में पुलिस पर हुए पथराव के मामले में पुलिस ने दो मुकदमें दर्ज किए है। पहला मुकदमा नगर पालिका पुल के पास सडक जाम कर धरना प्रदर्शन करने, महिला पुलिस अधिकारी के गनर की एके—47 छीनने का प्रयास करने और बलवा करने का मुकदमा दर्ज हुआ है। जबकि दूसरा मुकदमा पुलिस पर फायरिंग करने, पथराव करने और मंगलौर, भगवानपुर कोतवाल सहित कई पुलिस कर्मियों पर जानलेवा हमला करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों मुकदमों में कुछ नामजद हैं जबकि सौ से डेढ सौ लोग अज्ञात हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। रुडकी पथराव बेलडा गांव में बवाल
पहले मुकदमें में कौन हैं नामजद रुडकी पथराव
पहला मुकदमा दारोगा कर्मवीर सिंह की ओर से लिखाया गया है। इसमें योगेश निवासी शंकरपुर कोतवाली रुड़की व दीपक सैठपुर, रणवीर गौतम, सोनू लाठी के नेतृत्व नीरज पुत्र दयाराम निवासी बहादरपुर सैनी, अंकित पुत्र पाल सिह निवासी सान्तरशाह हरिद्वार, विजय उर्फ चिन्हू पुत्र सेवा राम निवासी सान्तरशाह हरिद्वार, दीपक पुत्र रामपाल निवासी गोविन्दपुर थाना बहादराबाद हरिद्वार, बाली, विशाल निवासीगण शंकरपुरी थाना रुड़की हरिद्वार व अंकित पुत्र बीजा, काला पुत्र कबाड़ी निवासीगण बेलडा जनपद हरिद्वार जगजीवन राम, बसेस्वर पुत्र निर्मल, प्रमोद पुत्र धर्मपाल व अन्य करीब 100-150 पर केस दर्ज किया गया है। रुडकी पथराव
इन पर आरोप है कि इन्होंने जाम लगाया, पुलिस कर्मचारियों के साथ धक्का मुक्की की और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाी। इसके अलावा रुडकी सीओ पल्लवी त्यागी के गनर दीपक भट्ट की एक—47 छीनने का प्रयास करने का आरोप भी है। रुडकी पथराव
दूसरे मुकदमें में किस—किस के नाम
दूसरे मुकदमें में आरोप है कि गांव बेलडा में मृतक पंकज के शव को हरिद्वार—रुडकी हाईवे पर ले जाकर जाम लगाने का प्रयास था। शांति व्यवस्था में खडे पुलिसकर्मियों ने मना किया तो योगेश पुत्र ऋषिपाल निवासी ग्राम शंकरपुरी की अगुवाई में सभी लोगो ने एक राय होकर पुलिस कर्मियो पर जान से मारने की नियत से तमन्चो से फायरिंग और पथराव शुरु कर दिया। उग्र भीड ने मंगलौर कोतवाल मनोज मैनवाल, भगवानपुर थानेदार राजीव रौथाण, दारोगा बारु सिंह चौहान को घेर कर हमला कर दिया। पथराव में कई पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं। रुडकी पथराव बेलडा गांव में बवाल
इस मुकदमें में योगेश निवासी ग्राम शंकरपुरी के नेतृत्व में नेत्रपाल, दीपक सेठपुर, कीरत, विनोद, जितेन्द्र, सोनू लाठी कुलदीप पुत्र राजेन्द्र, रणवीर गौतम पुत्र रणजीत, शिवकुमार पुत्र चेतन, प्रीतम पुत्र शेर सिंह, सोमपाल निवासी ग्राम रहमतपुर, नीरज ग्राम बहादरपुर सैनी, सोनू पुत्र सहीराम, गीताराम पुत्र राजपाल, दीपक रविदासिया, सन्दीप पुत्र कलीराम निवासी बेलडा कोतवाली रुड़की , गजेन्द्र पुत्र नत्था सिह निवासी बेलडा, लोकेन्द्र पुत्र ब्रहमसिह निवासी बेलडा कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार, बसेसर पुत्र निर्मल सिह निवासी बेलडा कोतवाली रुड़की, प्रमोद पुत्र धर्मपाल सिह निवासी कलियर जनपद हरिद्वार,
मोनू पत्र मंगल निवासी बेलडा कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार, सुखचैन पुत्र यशपाल निवासी बेलडा कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार, महेन्द्र कुमार पुत्र रुल हासिम निवासी बेलडा कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार, ओमकुमार पुत्र रमेश निवासी दुखचडा थाना देवबन्द सहरानपुर उ0प्र0, नीटू कुमार पुत्र प्रीतम सिह निवासी दुखचडा थाना देवबन्द सहरानपुर उ0प्र0, सुमित कुमार पुत्र सुशील कुमार निवासी नगला खारी सहारनपुर उ0प्र0, सुशील पुत्र शेर सिह बेलडा कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार, प्रमोद पुत्र हरफूल निवासी बेलडा कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार नामजद हैं बाकी अज्ञात हैं।
पुलिस ने क्या कार्रवाई की
एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह और दूसरे सीनियर अफसरों ने हालात पर काबू किया। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस अब तक 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि 19 का शांतिभंग में चालान किया गया है। पुलिस कर्मियों पर पथराव करने और हमला करने के आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। कई घर छोडकर फरार हैं तो कई इधर उधर शरण लिए हुए हैं। वहीं पुलिसकर्मियों की हालत में सुधार है।
- कलियर चुनाव हलचल:-वार्ड चार से इस्तेकार प्रधान की मजबूत पकड़, जनता का मिल रहा भरपूर समर्थन….
- रामनगर में बदलाव की तैयारी, बोले वोटर इस बार शालू आहूजा को दिया जाए मौका, विकास के लिए जरुरी है शालू आहूजा
- मेयर की महाजंग: भाजपा को मिला सबसे मजबूत दावेदार, कांग्रेस को अभी भी अच्छे विकल्प का इंतजार
- कथित पत्नी उर्मिला की रील में प्याज छीलते नजर आए भाजपा पूर्व विधायक सुरेश राठौर, इधर धर्मपत्नी ने पुलिस से कर दी शिकायत
- रामनगर को मिल गया विकल्प, एम.कॉम तक शिक्षित शालू आहूजा ने वार्ड 23 से पेश की दावेदारी