अतीक साबरी।
रुडकी के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में होटल सेंटर प्वाइंट के बाहर लडकियों के दो गुटों में हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने चार लडकियों का 81 पुलिस एक्ट में चालान कर दिया है। इन सभी को पूछताछ के बाद हिरासत में लिया गया था। जानकारी के अनुसार लडकियों में दो सगी बहनें भी हैं। जिन्होंने कुछ दिन पूर्व हुई पिटाई का बदला लेने के लिए डांसर को घेर कर पीटा था। Roorkee Girls fight viral video four girls arrested including dancer and two sisters
———————————
डांसर के वीडियो पर कमेंट से हुआ विवाद शुरु
पुलिस ने बताया कि रामपुर की एक लडकी डांसर है जिसने डांसर का स्टेटस डाला था और उस पर पठानपुर निवासी युवती ने टिप्पणी कर दी थी, जिससे डांसर लडकी आहत हो गई थी। कुछ दिन पूर्व पठानपुरा निवासी लडकी की रामपुर में डांसर लडकी ने पिटाई कर दी थी। जिसके बाद सोशल मीडिया पर इन दोनों लडकियों में कमेंटबाजी चल रही थी। इसी बीच पठानपुरा निवासी लडकी को पता लगा कि रामपुर निवासी डांसर लडकी रुडकी में है तो उसने अपनी बहन और एक अन्य लडकी को लेकर डांसर लडकी को घेर लिया और उसकी पिटाई कर दी। इसी पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। एसएसआई प्रदीप तोमर ने बताया कि चार लडकियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके अलावा अब इसमें कोई दूसरी लडकी शामिल नहीं है।
