Kasganj UP government primary school women teachers fight in school video viral

प्रिंसीपल—टीचर की स्कूल में मारपीट, बाल खीचें, चली चप्पल, ये था कारण, देखें वीडियो


चंद्रशेखर जोशी/विकास कुमार।
उत्तर प्रदेश के कासंगज के प्राथमिक विद्यालय में दो टीचर आपस में भिड गई। दोनों में जमकर मारपीट हुई जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं शिक्षा विभाग ने वीडियो वायरल होने के बाद मामले की जांच बिठा दी है। हालांकि विवाद का कारण साफ पता नहीं चल पाया है। लेकिन बताया जा रहा है कि प्रिंसीपल और शिक्षा मित्र में स्कूल में दूध वितरण के दौरान ये मारपीट हुई। जिसके बाद बच्चे सहम गए। Kasganj UP government primary school women teachers fight in school video viral

——————————————
मारपीट में दोनों को लगी चोट
जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर के समय प्रधानाध्यापिका बीनेश कुमारी और शिक्षामित्र साधना के बीच आपस में कहासुनी हुई। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दोनों में जमकर मारपीट होने लगी। काफी देर तक बाल पकड़कर जमकर मारपीट हुई। दोनों एक दूसरे पर काफी आक्रामक होकर चिल्ला रहीं थीं। वीडियो में दोनों टीचरों को लडने से रोकने के लिए कुछ महिलाएं चिल्लाते हुए मदद मांग रही है। जबकि बच्चे भी खडे लडाई देख रहे हैं। स्कूल कासगंज के सहावर के बधारी कलां प्राथमिक विद्यालय बताया जा रहा है। जिसके बाद मामले की जांच की जा रही है।

Kasganj UP government primary school women teachers fight in school video viral
Kasganj UP government primary school women teachers fight in school video viral
Share News