चंद्रशेखर जोशी।
उत्तराखण्ड के मसाज और स्पा सेंटरों की आड में सेक्स रैकेट चलाए जाने की शिकायतों पर पुलिस ने ऋषिकेश और तपोवन क्षेत्र के करीब 40 स्पा सेंटरों पर औचक छापेमारी की। इनमें से 12 सेंटरों पर गडबडियां मिली। जिन पर कार्रवाई की गई है। गौरतलब है कि हरिद्वार, देहरादून और उधम सिंह नगर के कई स्पा सेंटरों को सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में बंद किया गया है और यहां से कई लडकियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि कईयों को आजाद कराया गया है। raid on massage centers in Uttarakhand no cross massage in spa centers
———————————
स्पा सेंटरों पर नहीं मिलेगी अब ये सर्विस, क्रॉस मसाज नहीं होगी
स्पा सेंटरों पर स्पेशल सर्विस और एक्स्ट्रा सर्विस करने की आड में अनैतिक गतिविधियां चलाने को लेकर स्पा सेंटर संचालकों को कडी चेतावनी दी गई है। टिहरी पुलिस के अनुसार गैलरी में सीसीटीवी कैमरे लगाने और ग्राहकों का पूरा ब्यौरा व मोबाइल नंबर रखने के अलावा ये चेतावनी दी गई है कि कोई भी सेंटर क्रॉस मसाज नहीं करेगा। यानी लडकी की मसाज लडकी ही करेगी और लडकों की मसाज लडका ही करेगा। यही नहीं महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग से मार्ग रखने होंगे। कर्मचारियों का वेरीफिकेशन और मेडिकल कराना होगा। इसके अलावा सभी स्पा सेंटरों को अपना पंजीकरण कराना होगा।

——————————
इन स्पा सेंटरों पर हुई कार्रवाई
जिन 12 स्पा सेंटरों पर मुनिकी रेती पुलिस ने कार्रवाई की है। उनमें
1-चरक आयुर्वेदा,
2-दिशा spa सेंटर,
3-यूनिक टच spa center,
4-वैदिक आयुर्वेदा,
5-वरणायम spa सेंटर,
6-नील गंगा spa center,
7-चक्रा आयुर्वेदा,
8-आयुष आरोग्य,
9-बाबा मसाज सेंटर
10-ईवा spa सेंटर ,
11-अजीजा spa
12- आरोग्य spa सेंटर शामिल हें। इन सभी पर एक लाख बीस हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही अनैतिक गतिविधियों पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
- Viral News होमगार्ड ने यौन शोषण कर देह व्यापार में धकेला, पति से विवाद के चलते हुई थी जान पहचान, गिरफ्तार
- Haridwar Viral News हरिद्वार रेलवे स्टेशन के बाहर ग्राहकों को अश्लील इशारे कर रिझा रही थी ये महिलाएं, तीन गिरफ्तार
- नोएडा में पोर्न वीडियो की शूटिंग, विदेशों में सप्लाई, मॉडलिंग का झांसा देकर लड़कियों को फंसाते थे, पति—पत्नी ने बनाए 25 करोड़
- हरिद्वार रेलवे स्टेशन के बाहर अश्लील इशारे कर ग्राहक तलाश रही छह युवतियां गिरफ्तार
- कलियर में सेक्स रैकेट: आपत्तिजनक अवस्था मे मिले नेता जी, होटल मैनेजर सहित 5 महिलायें गिरफ्तार, सगी बहनों सहित तीन नाबिलग आज़ाद कराई,
