Property in Haridwar Roorkee Haridwar Roorkee development authority HRDA Anshul Singh best property in Haridwar illegal colonies in Haridwar हरिद्वार में अवैध कॉलोनियां
Property in Haridwar
रतनमणी डोभाल। Property in Haridwar
हरिद्वार के भगवानपुर में अवैध कॉलोनियों पर बडी कार्रवाई करते हुए हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण ने सात कॉलोनियों पर बुल्डोजर चला दिया। ये कॉलोनियां नोटिस के बाद भी काम जारी रखे हुए थी। एचआरडीए की कार्रवाई के बाद इन अवैध कॉलोनियों में निवेश करने वाले लोगों के करोड़ों रुपए फंस गए हैं। इससे पूर्व में प्राधिकरण ने हरिद्वार और लक्सर में बन रही कई अवैध कॉलोनियों को सील करने की कार्रवाई की थी।
भगवानपुर तहसील में हो रही थी प्लाटिंग
हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिरण की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार भगवानुपर के विभिन्न इलाकों में एचआरडीए से नक्शा पास कराए बिना ही प्लाटिंग शुरु कर दी गई थी। कई लोगों ने यहां घर भी बना लिए थे और बाकी लोगों ने प्लॉट भी खरीदे थे। यहां राकिब, टिंकू प्रधान, नवीन खुराना, सम्राट शर्मा , विक्की , लक्ष्य जैन और निर्भय जैन द्वारा विकसित की जा रही कॉलोनियों पर कार्रवाई की गई है। Property in Haridwar
चला बुल्डोजर, लोगों के करोड़ों फंसे
हालांकि इन कॉलोनियों को नियमानुसार नक्शा पास कराने और तमाम सुविधाएं देने के लिए नोटिस दिया गया था। लेकिन इन्होंने काम जारी रखा। जिसके बाद प्राधिरण बुधवार को बुल्डोजर लेकर पहुंच गया। काफी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर तैनात किया गया था। जिसके बाद कॉलोनियों पर बुल्डोजर चला दिया गया। हालांकि जिन लोगों के मकान बन गए थे उन्हें नहीं छेडा गया लेकिन उनका नक्शा पास नहीं किया जाएगा।
Read this also : Property in Haridwar प्रोपर्टी कारोबारी पर एफआईआर, रातोंरात लिंटर डालने पर एचआरडीए का एक्शन
वहीं दूसरी ओर यहां रहने वाले और निवेश करने वाले लोगों के करोड़ों रुपए फंस गए हैं। इससे सथानीय प्रोपर्टी डीलरों को काफी नुकसान होने की उम्मीद हैं। हालांकि पहले भी प्राधिकरण सौ से अधिक अवैध कॉलोनियों को सील कर चुका है। लेकिन प्राधिकरण की आवश्यकता और नियमों के अनुसार इनको रियायत दी जाती रही।
Read this also : Property in Haridwar रुडकी रोड पर 26 बीघा जमीन, हरिद्वार की इन तीन कॉलोनियों में सस्ते प्लाट, खरीदें पढें
Average Rating