Property in Haridwar दीवाली के त्यौहारी सीजन में बाजारों में रौनक है और जमकर खरीदारी हो रही है। लेकिन प्रोपर्टी बाजार कैसा रहा, प्रोपर्टी में निवेश करने में लोगों की क्या दिलचस्पी रही और आने वाले दिनों में प्रोपर्टी बाजार का क्या हाल रहने वाला है इस बारे में प्रोपर्टी कारोबारियों ने अपने अनुभव शेयर किए।
दीवाली पर फीका रहा प्रोपर्टी बाजार
प्रोपर्टी एक्सपर्ट और एडवोकेट भारत तनेजा ने बताया कि पिछले एक से डेढ माह के बीच प्रोपर्टी कारोबार पिछले सालों के मुकाबले फीका रहा। गत वर्ष की बात करें प्रोपर्टी कारोबार में चालीस प्रतिशत तक की कमी देखी गई है। सर्किल रेट की अनिश्चतता और नए निवेश का ना आना इसका बड़ा कारण है। साथ ही प्रदेश में भू कानून को लेकर अनिश्चतता को लेकर भी बाहर के निवेशक डरे हुए हैं। इसलिए दीवाली पर बहुत ज्यादा निवेश नहीं हुआ है। Property in Haridwar
वहीं प्रोपर्टी कारोबारी सुनील अरोड़ा ने बताया कि दीवाली पर आमतौर पर व्यापारी वर्ग अपने कारोबार पर ध्यान देता है और बहुत ज्यादा प्रोपर्टी कारोबार पर फोकस नहीं होता है। लेकिन अपना घर बनाने के लिए खरीदारी जरुर होती है। लेकिन इस बार ये भी कम हुई है। इसमें कोई दो राय नहीं है।
Property in Haridwar
दीवाली के बाद क्या उम्मीद है
वहीं दीवाली के बाद प्रोपर्टी बाजार में संभावनाओं का जिक्र करते हुए प्रोपर्टी एक्सपर्ट जोगेंद्र सिंह मावी ने बताया कि प्रोपर्टी कारोबार में आने वाले दिनों में तेजी की प्रबल संभावनाएं हैं। लेकिन प्रोपर्टी कारोबार के लिए अच्छा तब होता है जब नए खरीदार आए। इसकी टोपी उसके सर बहुत ज्यादा फायदा नहीं होता है। बहादराबाद क्षेत्र में अभी भी तेजी है और आने वाले दिनों में और ज्यादा तेजी देखने को मिलेगी। जहां तक जगजीतपुर रोड का सवाल है वहां प्रोपर्टी कारोबारी दीवाली में भी अपना माथा पकड़ के बैठे रहे हैं। Property in Haridwar