Property in Haridwar HRDA
रतनमणी डोभाल। Property in Haridwar
हरिद्वार में अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई की कडी में हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण ने दो कॉलोनियों पर कार्रवाई करते हुए बुल्डोजर चला दिया। दोनों जगह करीब पचास बीघा भूमि पर प्लाटिंग की जा रही थी। प्राधिकरण की कार्रवाई के चलते करोडों रुपए उपभोक्ताओं के फंस गए हैं जो सस्ते प्लाट या प्रोपर्टी डीलर के झांसे में आकर प्लॉट खरीद चुके हैं।
कहां—कहां हुई कार्रवाई
हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण के सचिव उत्तम सिंह चौहान ने बताया कि नारसन बार्डर के पास करीब 30 बीघा भूमि पर प्लाटिंग की जा रही थी। इस भूमि पर प्लाटिंग करने के लिए केाई अनुमति या नक्शा पास नहीं कराया गया था। इसकी जानकार लगने पर टीम बुल्डोजर लेकर पहुंची और कार्रवाई की। वहीं दूसरी ओर श्यामपुर कांगडी में अशोक भाटिया प्लाटिंग कर रहे थे। इनकी लैंड पर भी सील की कार्रवाई करते हुए बुल्डोजर चला दिया गया। दोनों ही जगह कई लोगों ने प्लॉट खरीद लिए थे और कुछ निर्माण भी हो गया था। लिहाजा, अब जिन्होंने प्लॉट खरीदा है वो निर्माण नहीं कर पाएंगे। Property in Haridwar
वहीं जिन्होंने प्लॉट खरीद निर्माण कर चुके हैं उनका नक्शा पास नहीं हो पाए। कभी भी इन पर कार्रवाई हो सकती है। वहीं सचिव उत्तम सिंह चौहान ने बताया कि सीलिंग के बाद भी प्लॉट बेचने या निर्माण होने पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
अब तक हो चुकी हैं दौ सौ कॉलोनियां सीज
वहीं हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण अभी तक करीब 200 से अधिक कॉलोनियां सीज कर चुका है। बावजूद इसके अभी भी सैकडों जगह गैरकानूनी तरीके से प्लाटिंग की जा रही है। इसी तरह प्लाटिंग होती रही तो हरिद्वार में खेती की जमीन नहीं बच पाएगी। वहीं दूसरी और बिना नक्शा पास कराए और गैर कानूनी तरीके से प्लाटिंग कर प्रोपर्टी डीलर जमीन खरीदने वालों को बेवकूफ बना रहे हैं।
- Women Trafficking Cases in India असम—मध्य प्रदेश की लड़कियों की देहरादून में खरीद फरोख्त, महिला गैंगस्टर गिरफ्तार
- Spa Center in Dehradun स्पा सेंटर रेड में संचालिका सहित चार गिरफ्तार, पांच लड़कियां आजाद कराई, हड़कंप
- Riya Barde Porn Video Name बांग्लादेशी पोर्न स्टार गिरफ्तार, इस नाम से करती थी काम, बड़ी एक्ट्रेस के पति के साथ जुड़ी थी
- Call Girls in Hotel महिलाएं चला रही थी सेक्स रैकेट, आठ विदेशी युवतियों को आजाद कराया
- Spa Center in Nainital पति थे बेरोजगार, पत्नियां करने लगी जिस्म का व्यापार, तीन विदेशी युवतियां गिरफ्तार