Property in Haridwar HRDA Housing project in Haridwar illegal property in Haridwar HRDA take action against illegal property in Haridwar
Property in Haridwar HRDA अवैध कॉलोनियों पर हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण की कार्रवाई जारी है। अब तक की सबसे बडी कार्रवाई करते हुए प्राधिकरण पांच अवैध कॉलोनियों पर बुल्डोजर चला दिया। सभी अवैध तरीके से विकसित की जा रही थी, जिनका ले आउट पास नहीं था और यहां निवेशकों का बेवकूफ बनाया जा रहा था। करीब 62 बीघा अवैध कॉलोनी पर बुल्डोजर चलाया गया।
हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की अनाधिकृत निर्माण के विरुद्ध कार्यवाही करने का अभियान लगातार जारी है। अनाधिकृत निर्माणकर्ताओं के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए रुड़की क्षेत्र के अन्तर्गत माधोपुर नया बाईपास , पर स्थल पर सलीम खान द्वारा 10 से 11 बीघा भूमि क्षेत्रफल में कराई जा रही अवैध प्लाटिंग को प्राधिकरण टीम ने धवस्त कर है। प्राधिकरण ने अवैध कॉलोनी विकसित करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।
Property in Haridwar HRDA
Property in Haridwar HRDA इसके अलावा 4 अवैध कॉलोनियों पर भी ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी है जिसमे परवेज आलम द्वारा माधोपुर नया बाईपास पर 15 से 16 बीघा भूमि पर, जावेद आदि द्वारा 10 से 12 बीघा व अन्य दूसरी भूमि पर 11 से 12 बीघा भूमि पर अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया। ध्वस्तीकरण का अभियान जारी रखते हुए आरिफ महफूज द्वारा एक्सा फार्मा के बगल में इकबालपुर रोड़ पर 10 से 12 बीघा भूमि पर करायी जा रही प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया है।
आपको बताते चले कि समस्त अनाधिकृत विकास कार्यों को ध्वस्त करने से पूर्व अवैध निर्माणकर्ताओं को सुनवाई के पर्याप्त अवसर प्रदान किया गया निर्माण नही रोकने की दशा में समस्त अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध ध्वस्तीकरण आदेश पारित किए गए उसके उपरांत ध्वस्तीकरण की कार्यवाही अमल में लाई गई।
प्राधिकरण के अवैध निर्माण को ध्वस्त किये जाने का अभियान जारी रहेगा।
- Rishikesh Shooting Locations स्त्री—2 की सफलता के बाद ऋषिकश पहुंचे राजकुमार राव, देहरादून में पूजा बत्रा ने किया डांस, देखें वीडियो
- Riya Barde Porn Video Name बांग्लादेशी पोर्न स्टार गिरफ्तार, इस नाम से करती थी काम, बड़ी एक्ट्रेस के पति के साथ जुड़ी थी
- Bollywood Actress from Uttarakhand स्त्री, गुल्लक, पंचायत वेबसीरिज में काम कर चुकी, उत्तराखण्ड की ये फेमस एक्ट्रेस, इस नामी स्कूल में पढ़ी हैं
- The It-Color of the Season? It’s Rashmika Mandanna Daffodil Yellow, and Celebs Are Loving It!
- Fitness Secret of Bollywood Stars कैसे फिट रहती है अलंकृता सहाय, फिल्म एक्ट्रेस के फिट रहने के राज क्या है
Average Rating