रतनमणी डोभाल। Property in Haridwar
हरिद्वार के सबसे पॉश इलाके में नगर निगम हरिद्वार आधुनिक कमर्शियल टॉवर बनाने जा रहा है। इसी टॉवर में ही नगर निगम का कार्यालय भी शिफ्ट होगा। साथ ही इसका बाकी हिस्सा किराए पर दिया जाएगा। जबकि सबसे उपर छत पर रूफटॉप रेस्टोरेंट बनेगा। इसका प्रोजेक्ट बनाकर नगर निगम हरिद्वार ने शासन को भेज दिया है। जल्द ही इस पर काम शुरु हो जाएगा। इसे बनाने पर करीब पंद्रह करोड रुपए का खर्च आएगा। Property in Haridwar modern commercial complex in Haridwar
कहां बनेगा ये कमर्शियल टॉवर Property in Haridwar
हरिद्वार नगर निगम ने इस टॉवर को बनाने की योजना अपने ही परिसर में तैयार की है। नगर निगम के बाहर जहां गाडियां खडी होती है वहां इसे बनाने की योजना है। नौ मंजिला इस इमारत में पार्किंग प्लेस से लेकर तमाम आधुनिक सुविधाएं होगी। इसमें ही पूरा नगर निगम कार्यालय शिफ्ट कर दिया जाएगा। जबकि बाकी के फ्लोर को किराए पर देने की योजना है। इससे नगर निगम को सालाना करोडों रुपए की आय होगी। वहीं दूसरी ओर नगर निगम का जो आफिस अभी जर्जर इमारत में चल रहा है उससे भी निजात मिल जाएगी।
कैसे ले सकेंगे प्रोपर्टी
नगर निगम के प्रस्तावित प्लान के अनुसार इसके तीसरे फ्लोर पर नगर निगम का आफिस होगा। जबकि अन्य को किराए पर या लीज पर दिया जाएगा। प्राथमिकता बडी कंपनियों और बैंकों को दी जाएगी। जबकि रूफ टॉप रेस्टारेंट व आदि व्यवसायिक संस्थानों के लिए स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी। नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने बताया कि पंद्रह करोड के बजट से बनने वाले इस इमारत की सभी तैयारियां कर ली गई है। योजना पर जल्द ही काम शुरु हो जाएगा। Property in Haridwar
- Rishikul Ayurvedic College सौ वर्ष पुराने ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज में बनेगा 500 बैड का असपताल, प्रोपर्टी बाजार में जबरदस्त उछाल
- Property in Haridwar हरिद्वार में होटल सील, अवैध तरीके से किया जा रहा था निर्माण, हड़कंप
- Property in Haridwar भारत की सबसे अमीर म्यूजिक कंपनी के ट्रस्ट से हरिद्वार में धोखाधड़ी, 85 लाख रुपए ठगे
- Pod Taxi Car Project in Haridwar व्यापारी व अन्यों से आम सहमति बनाने का फरमान, चुनावी आहट में कांग्रेस ने आस्तीनें चढ़ाई
Average Rating