0
0
विकास कुमार।
अपने बयानों को लेकर अक्सर विवादों में रहने वाले ख़ानपुर विधायक कुँवर प्रणव चैम्पियन ने एक फिर सनसनी फैला दी है। चैम्पियन ने कहा कि मुझे केवल भाजपा से मत समझिए –में आईएफएस क्वालीफाई हु एशिया चैम्पियन हु–मेरी पहचान केवल भाजपा से नही है, मेरी पहचान गूर्जरों से है मैं गुर्जरों का नेता हूं।
यह चैम्पियन का ताजा बयान है। जो सियासी गलियारों में खलबली मचा रहा है। अब चुकी वह भाजपा से विधायक है। उनके इस बयान से पार्टी का अहसहज होना भी लाजिमी है। हालाकि अभी तक पार्टी की तरफ से चैम्पियन के बयान पर कोई प्रतिक्रिया नही आई है। लेकिन उनका यह बयान एक बार चैम्पियन को विवादों में ले आया है।
Share News
Related posts:
बाबा रामदेव की पतंजलि के नाम पर हरिद्वार के कारोबारी से लाखों की धोखाधड़ी
हरिद्वार: जल्द हो सकती है महानगर कांग्रेस अध्यक्ष की छुट्टी, ये नेता है अध्यक्ष की रेस में
रूडकी: मौहल्ले में घुसे चोरों को लोगों ने घेरा, फायरिंग, सिपाही को धकियाया
देहात से बड़े स्मैक तस्कर को दबोचा, गांव में फैला रखा था नेटवर्क
Average Rating