दो लाख फिरौती मामले में पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज, ये है मामला

दो लाख फिरौती मामले में पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज, ये है मामला

अतीक साबरी
कलियर पुलिस ने अपरहण कर फिरौती मांगने के मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है, पीड़ित मारूफ निवासी नावला मुजाफ्फरनगर ने बताया कि उसका भाई अब्दुल जब्बार तीन दिन पहले कलियर दरगाह पर आया था, दो दिन से उसके नम्बर से अज्ञात व्यक्ति द्वारा काल आ रही है और धमकी दी जा रही है कि 2 लाख रुपये लेकर कलियर आजाओ नही तो आपके भाई को ब्लात्कार के मुकदमे में फसा दिया जाएगा, एसओ धर्मेंद्र राठी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है,पुलिस के मुताबिक जिस नंबर से फोन आया था। उसकी जानकारी जुटाई जा रही है और कॉल डिटेल निकालकर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। वहीं घटना के अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।

Share News
error: Content is protected !!