Murder in Haridwar
रतनमणी डोभाल। Murder in Haridwar
हरिद्वार नगर कोतवाली इलाके के शिव नगर कॉलोनी में महिला की हत्या का मामला सामने आया है। महिला के नाक और आंख से खून निकल रहा था। वहीं दूसरी ओर कमरे में अलमारी भी अस्त व्यस्त थी। महिला का शव सबसे पहले उनके बेटे ने देखा जो कॉलेज से लौटकर आया था। आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। फिलहाल लूट के इरादे से हत्या मानी जा रही है। Murder in Haridwar
कौन है महिला
उत्तरी हरिद्वार की कॉलोनी शिव नगर में ममता सैनी पत्नी महेश सैनी अपने परिवार के साथ रहती थी। शुक्रवार को वो घर में अकेली थी। उनका बेटा जब घर लौटा था देखा कि मां का शव पडा है और उनके नाक व चेहरे पर खून है। उन्होंने सूचना पुलिस को दी। एसएएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
हालांकि शरीर पर जाहिरा चोट नहीं है। पोस्टमार्टम के बाद ही पता लग पाएगा कि आखिर खून निकलने का कारण क्या था। वहीं घर में कपडे अस्त व्यस्त थे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए वारदात क्षेत्र का मुआयना कर रही है। एसएसपी ने बताया कि वारदात का जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा। Murder in Haridwar
