Honeytrap in Haridwar हनीट्रैप में फंसाकर करती थी ब्लेकमेल महक उर्फ इलमा, ब्वायफ्रेंड के साथ हुई गिरफ्तार

Honeytrap in Haridwar हनीट्रैप में फंसाकर करती थी ब्लेकमेल महक उर्फ इलमा, ब्वायफ्रेंड के साथ हुई गिरफ्तार


Honeytrap in Haridwar

रतनमणी डोभाल। Honeytrap in Haridwar
इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर लडकों को हनीट्रैप में फंसाने वाली इलमा नाम की युवती को खानपुर पुलिस ने उसके ब्वायफ्रेंड के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी युवती ने पीडित के खिलाफ रेप का झूठा मुकदमा दर्ज कराया था और सेटलमेंट करने के 20 लाख रुपए मांगे थे।

इलमा बनी थी महक शर्मा और फंस गए युवक
खानपुर पुलिस ने बताया कि इलमा इलमा पुत्री अहसान नि0 आमडार महिला थाना शाहंजहापुर यूपी हाल निवासी रामनगर हरिद्वार अपने ब्वायफ्रेंड वाजिद उर्फ पाटी पुत्र आबिद निवासी रामपुर हरिद्वार के साथ मिलकर लडकों को फंसाती थी। Honeytrap in Haridwar

इंस्टाग्राम पर इलमा ने महक शर्मा नाम से आईडी बनाकर खानपुर निवासी अनंगपाल के रिश्तेदारों को ठगा था। उन पर रेप का इल्जाम मंगलौर कोतवाली में लगाकर झूठा मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद बीस लाख रुपए की डील की जा रही थी।


इलमा पहले भी कई युवाओं को इस तरह ठग चुकी है। वहीं दूसरी ओर इलमा का ब्वायफ्रेंड वाजिद उर्फ पाटी भी पहले कई मामलों में जेल जा चुका है। इलमा ने वाजिद से शादी भी की है लेकिन वाजिद पहले से शादीशुदा है और तीन बच्चों का बाप है।

Honeytrap in Haridwar हनीट्रैप में फंसाकर करती थी ब्लेकमेल महक उर्फ इलमा, ब्वायफ्रेंड के साथ हुई गिरफ्तार
Honeytrap in Haridwar हनीट्रैप में फंसाकर करती थी ब्लेकमेल महक उर्फ इलमा, ब्वायफ्रेंड के साथ हुई गिरफ्तार
Share News