Murder in Haridwar
रतनमणी डोभाल। Murder in Haridwar
हरिद्वार पुलिस ने महिला की हत्या का खुलासा करते हुए उसके पति को गिरफ्तार करने का दावा किया हैं। पुलिस का दावा है कि महिला के पति ने अपनी पत्नी की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था। मृतक महिला रागिनी पहले भी तीन शादियां कर चुकी थी और ये आरोपी करण निवासी रोडीबेलवाला से उसकी चौथी शादी थी। लेकिन रागिनी अपने चौथे पति का भी विश्वास नहीं जीत पाई। चार पतियों से करण को चार बच्चे भी हैं। Murder in Haridwar
कैसे हुला खुलासा
29 सितम्बर को हिल बाईपास इलाके में झाडियों में महिला का शव मिला था। उसका गला घोंटा गया था। पुलिस ने खुद ही मुकदमा दर्ज कर लिया था। काफी तलाश के बाद महिला शिनाख्त रागिनी के तौर पर हुई और महिला के पति तक पुलिस आसानी से पहुंच गई।
एसएसपी प्ररमेंद्र डोभाल ने बताया कि रागिनी अभियुक्त करन की दूसरी पत्नी थी। रागिनी करन से पूर्व भी तीन शादी कर चुकी थी तथा मृतका के हर पति से एक-एक बच्चा (कुल 04 बच्चे) थे। करण को रागिनी के चाल चलन पर शक था और इसे सुधारने के लिए कई बार समझाने पर भी पत्नी के हरकतों से बाज न आने पर अभियुक्त ने ये खौफनाक योजना तैयार की।
27 सितम्बर को करण अपनी पत्नी को भरोसे पर जंगल में लकड़ी लेने बहाने पैदल पैदल हर की पौड़ी से इंडस्ट्रियल एरिया के नजदीक जंगल तक लाया और फिर पहले अपनी पत्नी का गला दबाया और उसके सलवार के नाडे से उसका गला घोंट दिया।

इस दौरान चीखने-चिल्लाने की संभावनाओं को खत्म करने के लिए अभियुक्त ने मृतका के पहने कुर्ते से ही उसका मुंह बांध कर निर्मम हत्या कर दी। इसके बाद अभियुक्त वापस हर की पौड़ी गया और आस-पड़ोस वालों को पत्नी के चोरी कर भागने की झूठी जानकारी देकर बच्चों सहित घटना के दिन अपने गांव के लिए निकल गया। बाद में वो हरिद्वार वापस आ गया।
- Sex Racket in Haridwar महंगे शौक, आलीशान जिंदगी जीने की लत में लड़कियां बनी सेक्स वर्कर, व्हट्सएप से होती थी डीलिंग, कई रईसों के नंबर मिले
- Sex Racket in Haridwar वरिष्ठ समाजसेवी चला रहा था सेक्स रैकेट, पंजाब की लड़कियां गिरफ्तार, हरिद्वार के इस इलाके से जुड़े तार
- Spa Center In Dehradun Sex Racket का खुलासा, हरिद्वार, देहरादून, यूपी की आठ लड़कियां आजाद कराई, जस्ट डायल से जुड़े सेक्स रैकेट के तार
- Sex Racket in Dehradun तीन लड़कियों सहित छह गिरफ्तार, ऐसा होता था पूरा धंधा आपरेट, देखें वीडियो
- High Profile Sex Racket in Haridwar पंजाब, दिल्ली की लड़कियां गिरफ्तर, बिजनौर का दलाल फरार, व्हट्सएप चैट ने खोले कई राज