विकास कुमार।
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर इलाके में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है । पुलिस के मुताबिक रुद्रपुर की 28 वर्षीय महिला ने अपने 6 वर्षीय बेटे की पहले तकिए से दबाकर हत्या की और फिर खुद भी फांसी लगा ली। हालांकि पुलिस को अभी कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। लेकिन माना जा रहा है गृह क्लेश के कारण महिला ने यह कदम उठाया है ।उधम सिंह नगर पुलिस के मुताबिक शिवनगर ट्रांसिट कैंप की रहने वाली काजल पत्नी मेवाराम अपने 6 साल के बेटे कुलदीप के साथ खेड़ा वार्ड निवासी अपने रिश्तेदार के यहां चली गई थी। बताया जा रहा है कि वहां खाना खाने के बाद सब सोने चले गए।
रात में काजल ने अपने 6 साल के बेटे कुलदीप की तकिए से दबाकर हत्या कर दी। उसके बाद खुद भी कमरे के रोशनदान से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब रिश्तेदार काजल के कमरे में गए तब उन्होंने काजल को फांसी पर लटका पाया। वही कुलदीप भी अपने बिस्तर पर मृत पड़ा था। सूचना पर एसपी सिटी ममता वोहरा और सीओ सिटी अमित कुमार मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि फिलहाल कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। बच्चे की हत्या की बात तकिया दबाकर करने की सामने आ रही है। फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए दोनों शवों को भेज दिया गया है। आखिर महिला ने कदम क्यों उठाया इसकी भी पड़ताल की जा रही है। बताया जा रहा है कि महिला ने गृह कलेश के चलते यह कदम उठाया है। महिला के 3 बच्चे थे कुलदीप सबसे छोटा था।