लाखों की स्मैक के साथ माँ-बेटी गिरफ्तार, हरिद्वार में कर रही थी तस्करी

हरीश कुमार।

हरिद्वार पुलिस ने कनखल थाना क्षेत्र से स्मैक तस्करी के आरोप में एक महिला और उसकी बेटी को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से करीब ₹500000 की स्मैक भी बरामद की गई है। बताया जा रहा है कि दोनों मां बेटी पिछले काफी समय से कनखल और ज्वालापुर में नशे की तस्करी करती थी। आलम यह था कि स्मैक पीने वाले लोग जगजीतपुर के वसंत विहार स्थित इनके किराए के मकान में ही समैक लेने पहुंच जातेे थे।

जांच में सामने आया है कि मां-बेटी गोंडा जिला उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और यहां किराए के मकान में रहते हैं। महिला का नाम रानी पत्नी राजेंद्र निवासी बेलाई गोंडा यूपी और उसकी बेटी पूजा के तौर पर पहचान बता रहे हैं । कनखल थाना प्रभारी कमल कुमार ने बताया की मां बेटी के स्थानीय मददगारों की भी तलाश की जा रही है । कुछ पहुंच वाले लोगों को बारे में भी जानकारी मिली है जिसकी तस्दीक की जा रही है। फिलहाल आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है नशे के खिलाफ हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।

Share News
error: Content is protected !!