मेट्रो हॉस्पिटल में मरीज की मौत
रत्नमणी डोभाल।
सिडकुल स्थित मेट्रो हॉस्पिटल में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा काटा। हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मेट्रो अस्पताल को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं एक बार फिर शुरू हो गई है। हालांकि अस्पताल प्रबंधन ने किसी भी प्रकार की लापरवाही से इनकार किया है। जानकारी के मुताबिक पीठ बाजार के श्यामलाल को लीवर में समस्या की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था ।
सोमवार रात उनकी मौत हो गई परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टरों ने सही जानकारी नहीं दी और ना ही समय पर इलाज किया। परिजनों का आरोप है कि पिछले कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे लेकिन डॉक्टर गंभीरता से नहीं ले रहे थे । जिसकी वजह से उनके पिता की मौत हो गई । हंगामा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।
हालांकि अस्पताल प्रबंधन ने अभी तक सोशल मीडिया पर हो रहे वीडियो वायरल के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की। लेकिन सूत्रों के मुताबिक अस्पताल प्रबंधन ने इस पूरी घटना पर अपना पक्ष रखते हुए किसी भी प्रकार की लापरवाही होने से इनकार किया है।
Average Rating