विकास कुमार।
हरिद्वार की पॉश कालोनी शिवालिक नगर में रहने वाले प्रोपर्टी डीलर ने एक कुत्ते पर हमला कर दिया। कुत्ते पर हमला तब किया गया जब कुत्ता अपनी मालकिन के साथ टहलने निकला था। पूरा किस्सा सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया और पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी प्रोपर्टी डीलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
—————
see video here
घर के बाहर मल त्याग कराने से नाराज था प्रोपर्टी डीलर
रानीपुर कोतवाल योगेश देव ने बताया कि पुष्पांजलि पत्नी राजेश साहू निवासी एम 29 शिवािलक नगर रोजाना अपने कुत्ते को टहलाने निकलती थी और अपने घर से ही कुछ दूरी पर सुरेंद्र उर्फ पिंकू निवासी एम 63 शिवालिसक नगर के घर के आगे से गुजरती थी। आरोप है कि सुरेंद्र उर्फ पिंकू ने सोमवार को कुत्ते पर लाठी से हमला कर दिया और बीच बचाव करने पर महिला को भी पीटा। बताया जा रहा है कि सुरेंद्र के घर के बाहर महिला अपने कुत्ते को मल त्याग कराती थी। इस बारे में सुरेंद्र ने पहले महिला को ऐसा ना करने के लिए कहा था। लेकिन जब ये सिलसिला जारी रहा था तो आरोपी सुरेंद्र ने कुत्ते पर लाठी से हमला कर दिया। पुलिस के मुताबिक सुरेंद्र रिटार्यड भेल कर्मी का बेटा है और प्रोपर्टी डीलिंग का काम करता है। वहीं पुलिसे ने आईपीसी की धारा 323, 504 और 506 और पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।