आरोप: ससुर ने विवाहिता की अस्मत लूटी, पड़ोसी युवक भी रेप में गिरफ्तार

विकास कुमार

सिडकुल थाना इलाके में विवाहिता ने अपने ससुर पर चाकू की नोक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।विवाहिता का आरोप है कि पिछले 4 साल से ससुर विवाहिता पर गलत नजर रखता था। लोक लाज के कारण विवाहिता ने किसी से बताया नहीं था । कुछ दिन पहले ससुर राजू विवाहिता के पति की अनुपस्थिति में उसके घर में घुस गया और चाकू की नोक पर जबरन रेप किया। पुलिस ने फिलहाल मुकदमा दर्ज कर लिया है।

वहीं दूसरी ओर हरिद्वार नगर कोतवाली में 17 वर्षीय नाबालिक किशोरी के साथ पड़ोसी युवक ने दुष्कर्म किया। परिजनों का आरोप है कि पिछले कई दिनों से आरोपी विशाल राजपूत पुत्र चरणदास उनकी लड़की का यौन शोषण कर रहा था। जब लड़की की तबीयत खराब हो गई तो वह लड़की को डॉक्टर के पास ले गए। जहां लड़की ने आपबीती बताई। पुलिस ने आरोपी युवक विशाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Share News
error: Content is protected !!