विकास कुमार।
माघ पूर्णिमा के स्नान पर सात लाख गंगा भक्तों ने हरिद्वार में गंगा स्नान किया। इस दौरान मेला पुलिस ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर बेहतर तालमेल से काम किया और कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई। वहीं जिला प्रशासन की चालीस से अधिक टेस्टिंग टीमों ने 26 हजार लोगों की टेस्टिंग की और इनमें से 15 श्रद्धालु कोरोना पॉजिटिव निकले। इनमें से कुछ को मेला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि जो बार्डर पर पॉजिटिव पाए गए हैं उनको वापस घर भेज दिया गया है।
मेला आईजी संजय गुंज्याल ने बताया कि मेला पुलिस के मताबिक साढे सात लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने माघ पूर्णिमा पर स्नान किया और कोई भी अप्रिय घटना पेश नहीं आई। इस दौरान जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बेहतर तालमेल के साथ काम किया गया।
वहीं जिलाधिकारी सी रविंशकर ने बताया कि हमारे अफसर और पुलिस की टीमें लगातार मेला पुलिस से तालमेल कर रही थी और पूरा स्नान सकुशल संपन्न कराया गया। उन्होंने 70 टीमें थर्मल स्क्रीनिंग कर रही थी जबकि 40 से अधिक टीमों ने कोरोना टेस्टिंग की। करीब 26 हजार लोगों की कोरोना टेस्टिंग की गई इनमें से 15 कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
माघ पूर्णिमा: सात लाख ने किया स्नान, 26 हजार की टेस्टिंग हुई, 15 श्रद्धालु निकले कोरोना पॉजिटिव
Share News