विकास कुमार।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को अध्यक्ष पद से हटाए जाने की अफवाह सोशल मीडिया पर मंगलवार शाम बहुत तेजी से वायरल हुई। अफवाह के समर्थन में सोशल मीडिया पर भाजपा हाईकमान की ओर से पत्र भी जारी किया गया। जिसके अनुसार अध्यक्ष मदन कौशिक को हटाकर भाजपा का नया प्रदेश अध्यक्ष देहरादून से भाजपा विधायक विनोद चमोली को बनाया गया है।
लेकिन इस संबंध मे विनोद चमोली ने अपनी फेसबुक पोस्ट डालकर खबर का खंडन किया और कहा कि यह कोरी अफवाह है। वही इस संबंध में भाजपा के जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष बदलने की खबर पूरी तरह झूठी है और इसमें किसी तरह की सच्चाई नहीं है। वहीं वरिष्ठ पत्रकार जोगेंद्र सिंह मावी ने बताया कि इस खबर में कोई सत्यता नहीं है और यह लेटर कहां से जारी हुआ इस पूरे मामले की जांच की जानी चाहिए।