कांवड़ यात्रा 2025 के दौरान हरिद्वार प्रशासन लगातार व्यवस्थाओं को परखने और सुधारने में जुटा है। शनिवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कांवड़ पटरी मार्ग का औचक निरीक्षण किया और श्रद्धालुओं से सीधे संवाद कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने पेयजल, शौचालय, सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक नियंत्रण सहित अन्य जन सुविधाओं का विस्तार से जायजा लिया। ड्यूटी पर तैनात पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे पूरी मुस्तैदी और सजगता के साथ कार्य करें।

अधिकारियों ने कांवड़ियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानीं। कांवड़ियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और जिला प्रशासन की ओर से की गई सुव्यवस्थित व्यवस्थाओं की प्रशंसा की।
इसके बाद सिटी कंट्रोल रूम हरिद्वार पहुंचकर ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से की जा रही निगरानी की समीक्षा की गई। एसएसपी डोबाल ने संदिग्ध गतिविधियों पर सतर्क निगरानी रखने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।